Crime News: पलामू में अपराधियों का तांडव, 2 हाइवा फूंका और चालक के साथ की मारपीट

Crime News: छतरपुर थाना क्षेत्र के कोदवडिया गांव में कल मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया. घटना रात करीब 10:15 बजे की है. अपराधियों ने दोनों हाइवा चालकों के साथ पहले मारपीट की और फिर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया.

By Dipali Kumari | May 28, 2025 12:39 PM
feature

Crime News | पलामू, निखिल सिन्हा: पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के कोदवडिया गांव में कल मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दो हाइवा को आग के हवाले कर दिया. घटना रात करीब 10:15 बजे की है. अपराधियों ने दोनों हाइवा चालकों के साथ पहले मारपीट की और फिर गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गये, जिसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाया. हालांकि आग बुझने तक दोनों गाड़ियां जलकर खाक हो गयी.

गाड़ी रुकवाकर चालक के साथ की मारपीट

जानकारी के अनुसार छतरपुर क्षेत्र के जवरा स्थित शिवम स्टोन माइंस से हाइवा (जेएच 03 एआर 3546) पत्थर लोड कर जा रहा था. इसी दौरान कोदवडिया गांव के समीप अज्ञात अपराधियों ने हाइवा को रुकवाया और चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी बीच सामने से एक और खाली हाइवा माइंस की तरफ जा रहा था. अपराधियों ने उसे भी रुकवाया और चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी. दोनों चालकों के साथ मारपीट के बाद अपराधियों ने हाइवा को आग के हवाले कर दिया. देखते ही देखते दोनों हाइवा धू-धू कर जलने लगी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

चेहरे पर कपड़ा बांध कर आये थे 9 अपराधी

शिवम स्टोन के संचालक उमाकांत जायसवाल उर्फ मुन्ना जायसवाल ने बताया कि मंगलवार की रात अज्ञात अपराधियों ने दोनों हाइवा को जला दिया. इस घटना से करीबन 60 लाख का नुकसान हुआ है. चालक ने वाहन नहीं जलाने की आग्रह भी किया, लेकिन अपराधियों ने चालक के साथ मारपीट की और हाइवा में आग लगा दी. घटना की सूचना छतरपुर पुलिस को दी गयी है. करीब 9 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. सभी अपराधियों का चेहरा कपड़े से ढंका हुआ था. उनके पास पिस्टल और भरठुआ बंदूक भी था.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

मामले पर छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि बीती रात थाना क्षेत्र के कोदवडिया में घटना की सूचना मिली. घटना बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और खोजबीन शुरू कर दी है. अपराधियों की तलाश में पुलिस इलाके में छापामारी कर रही है.

इसे भी पढ़ें

Success Story: 56 साल के गंगा ने पास की मैट्रिक परीक्षा, फीस के अभाव में छूट गयी थी पढ़ाई

Jharkhand Weather: आज से होगी झमाझम बारिश, 30 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम

Good News: टाटानगर से चलेंगी दो नयी ट्रेनें, यहां जानिए कब-कहां और कितने बजे से

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version