पलामू में 3 शराब कारोबारी पिस्टल और गोली के साथ गिरफ्तार, 2 मोबाइल फोन बरामद
Crime News Palamu: तीनों गिरफ्तार युवकों के खिलाफ हुसैनाबाद थाना में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर भेज दिया गया.
By Dipali Kumari | March 20, 2025 2:26 PM
Crime News Palamu: पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना की पुलिस ने पिस्टल और गोली के साथ 3 युवकों को गिरफ्तार किया है. हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने गुरुवार (20 मार्च 2025) को इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब को गुप्त सूचना मिली थी कि महूअरी नहर मोड़ के समीप 3 संदिग्ध युवक बैठे हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को देख तीनों युवक भागने लगे. पुलिस ने तीनों का पीछा करके उन्हें धर-दबोचा.
एक पिस्टल और 2 गोली बरामद
युवकों की तलाशी के क्रम में दिनेश सिंह चौक निवासी शशि पासवान की कमर से एक पिस्टल और पॉकेट से 2 कारतूस बरामद हुए. थाना क्षेत्र के कजरात नवाडीह गांव निवासी अभिनंदन प्रजापति और नगर पंचायत क्षेत्र के गणेशपुरी मोहल्ला निवासी विवेक कुमार उर्फ सिद्धार्थ सिंह के पास से एक-एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
पिस्टल के बारे में पूछताछ करने पर युवकों ने बताया कि वे शराब का कारोबार करते हैं. अपनी सुरक्षा के लिए पिस्टल साथ में रखते है. तीनों युवकों के खिलाफ हुसैनाबाद थाने में आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर गुरुवार को उन्हें न्यायिक हिरासत में मेदिनीनगर जेल भेज दिया गया.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .