Crime News: पलामू में पत्थर से कूच कर टोटो चालक की हत्या, आक्रोशित लोगों ने की सड़क जाम
Crime News : पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ बटसारा के समीप एक टोटो चालक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. घटनास्थल से करीब 200 फीट दूर से मृतक का टोटो (जेएच 03एल 7835) बरामद किया गया है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है.
By Dipali Kumari | May 18, 2025 2:50 PM
Crime News| पलामू, विनय कुमार सिंह : पलामू जिले के पड़वा थाना क्षेत्र के पाटन मोड़ बटसारा के समीप एक टोटो चालक की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी. मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के निमिया गांव निवासी 30 वर्षीय रंजीत कुमार के रूप में हुई है. घटनास्थल से करीब 200 फीट दूर से मृतक का टोटो (जेएच 03एल 7835) बरामद किया गया है. इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने 20 फुटा स्थित मेदिनीनगर -औरंगाबद पथ को जाम कर दिया है. सभी हत्यारे को गिरफ्तार करने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर पड़वा थाना प्रभारी चंद्रशेखर यादव के अलावा एसआइ बीटू कुमार, जितेंद्र कुमार व पुलिस जवान घटनास्थल पर पहुंचे. थाना प्रभारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जांच के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा. बरामद टोटो रंजीत कुमार मेहता के नाम से रजिस्टर्ड है. आशंका जतायी जा रही है कि मृत युवक इस टोटो का चालक था. उसे सुनसान जगह पर लाकर और पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गयी.
मृतक की पत्नी नीलम देवी ने बताया कि कल शनिवार की दोपहर रंजीत घर से निकला था, लेकिन काफी रात होने के बावजूद वह घर वापस नहीं आया. काफी खोजबीन के बाद भी कहीं कुछ पता नहीं चला. आज रविवार की सुबह सूचना मिली कि पाटन मोड़ बटसारा के पास से एक युवक का शव मिला है. इधर मृतक के पिता राजन मेहता भी बीते 4 दिनों से लापता है. नीलम देवी ने जमीन विवाद में हत्या करने का आरोप लगाया है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .