Crime News : पलामू में घर से मिला महिला का सड़ा हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस

Crime News : रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के पास एक घर से महिला का सड़ा हुआ शव बरामद किया गया. मृतिका के चेहरे पर चोट के कुछ निशान पायें गये हैं, जिसके आधार पर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. मृतिका अपने मायके में अकेली रहती थी.

By Dipali Kumari | April 30, 2025 1:09 PM
an image

Crime News| पलामू, चंद्रशेखर : पलामू जिले के रेहला थाना क्षेत्र के बी मोड़ के पास एक घर से महिला का सड़ा हुआ शव बरामद किया गया. मृतिका की पहचान स्व.रामनाथ विश्वकर्मा की 44 वर्षीय पुत्री आरती देवी के रूप में हुई है. आरती के चेहरे पर चोट के कुछ निशान पायें गये हैं, जिसके आधार पर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

मायके में अकेली रहती थी आरती

जानकारी के अनुसार आरती देवी की शादी लगभग 25 साल पहले गढ़वा जिला के वंशीधर नगर में हुई थी. शादी के 15 साल बाद उसके पति की मौत हो गई. पति की मौत के बाद से आरती पलामू में अपने माता-पिता के साथ रहने लगी थी. माता-पिता के निधन के बाद से आरती अकेली रह रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 3-4 दिनों से आरती को किसी ने नहीं देखा था. इसी बीच आज बुधवार की सुबह जब उसके घर से बदबू आने लगी तो स्थानीय लोगों ने रेहला पुलिस को इसकी सूचना दी.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

4-5 दिन पूर्व हत्या की आशंका

सुचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरती के घर पहुंची तो दरवाजा खुला मिला. घर के अंदर जाने पर आरती का शव जमीन पर पड़ा मिला. शव पूरी तरह से फूला हुआ था और उससे दुर्गंध आ रही थी. शव को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरती की मौत 4-5 दिन पूर्व ही हुई होगी. आरती के चेहरे पर चोट के कुछ निशान पायें गये हैं, जिसके आधार पर हत्या की आशंका जतायी जा रही है. हालांकि पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

इसे भी पढ़ें

झारखंड के लोगों को लगेगा 440 वोल्ट का करंट, इतनी महंगी हो जाएगी बिजली, घोषणा आज

मंईयां सम्मान योजना के लाभुक ध्यान दें! आज ही निबटा लें यह जरूरी काम, इस दिन से आने लगेगा पैसा

झारखंड के करोड़ों लोगों को हेमंत सरकार देने जा रही है बड़ा तोहफा, 15 लाख रुपये तक का ले सकेंगे लाभ

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version