Crime News: पलामू में दिनदहाड़े महिला की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

Crime News: झारखंड के पलामू जिले में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. इस वारदात को बाइक सवार अपराधियों ने अंजाम दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | December 22, 2024 5:47 PM
feature

Crime News: हुसैनाबाद, पलामू-पलामू जिले में दिनदहाड़े अपराधियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. अपराधियों की तलाश में पुलिस न सिर्फ वाहन जांच अभियान चला रही है, बल्कि सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.

अपराधियों ने महिला के सिर में मारी गोली


झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद के जपला-देवरी मुख्य सड़क के स्वामी गैस गोदाम के पास दो अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. बाइक सवार अपराधियों ने घटना अंजाम देने के बाद जपला-छतरपुर रोड की तरफ भाग निकले. मृतका का नाम पूजा कुमारी बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

स्थानीय लोगों ने महिला को पहुंचाया अस्पताल


हत्या की वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने महिला को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब, हुसैनाबाद थाना प्रभारी संजय कुमार यादव पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पलामू की हुसैनाबाद पुलिस ने अपराधियों की धर-पकड़ के लिए चेकनाका पर वाहनों की जांच की. पुलिस सड़कों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि अपराधियों की गिरफ्त्तारी हो सके और पूरे मामले का खुलासा हो सके, लेकिन अब तक पुलिस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है.

Also Read: Koderma-Jamua Road Jam: युवक को बेरहमी से पीटने के विरोध में कोडरमा-जमुआ मेन रोड जाम

Also Read: बालू माफियाओं ने खनन विभाग की टीम पर ईंट -पत्थर से किया हमला

Also Read: Palamu News: एसडीओ सुलोचना मीणा ने की कड़ी कार्रवाई, छापा मारकर 2 लाख का अवैध पटाखा किया जब्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version