मेदिनीनगर. मंगलवार को जीएलए कॉलेज के स्टेडियम में सीनियर बालक, बालिका एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई. पलामू जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन ने इसका आयोजन किया. प्रतियोगिता में पलामू जिला के विभिन्न प्रखंडों से 150 बालक- बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. अतिथियों ने 10 हजार मीटर का दौड़ शुरू कराया. मुख्य अतिथि पलामू जिला ओलिंपिक संघ के वरीय उपाध्यक्ष कमलानंद दुबे , कसियाडीह मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक गोविंद प्रसाद ने हरी झंडी दिखा कर दौड़ रवाना किया. एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पानेवाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. 24 व 25 मई को हजारीबाग स्टेडियम में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी. 100 मीटर की दौड़ बालक वर्ग में अंकित, ओमप्रकाश, नीतीश वर्मा, बालिका वर्ग में प्रीति, दीपमाला, राखी. 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में ज्ञानकर कुमार, अंकित, ओमप्रकाश सिंह, बालिका वर्ग में सलेहा खातून, अंजली, पूजा. 400 मीटर दौड़ बालक वर्ग में राजेश सिंह, रोहित कुमार, मो राजू. बालिका वर्ग में प्रीति, मनीषा, जिया कुमारी. 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में आर्यन कुमार, चंदन कुमार सिंह, विशेष कुमार, बालिका वर्ग में दीपमाला, राखी कुमारी. अंजू कुमारी. 1500 मीटर दौड़ बालक वर्ग में प्रभात, राजेश कुमार सिंह, रवि रंजन. बालिका वर्ग में चांदनी, मेघा, रिया ने क्रमश : प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया. इसी तरह पांच हजार व 10 हजार मीटर दौड़ बालक वर्ग में बजरंगी चौधरी ने प्रथम व धनुर्धारी सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इसे सफल बनाने में दीपक गुप्ता, अज्जु हसन सिद्दिकी, कोच मोनू, प्रीति, शिवानी, मोहित, राखी, आर्यन, सोनू, निरंजन, संध्या, अमित टोप्पो, आदित्य भारद्वाज, गौसिया परवीन, सोनू मेहता सक्रिय थे.
संबंधित खबर
और खबरें