राम मनोहर लोहिया के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत : पूर्व मेयर

शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में समाजवादी नेता डा राम मनोहर लोहिया की 115वीं जयंती मनायी गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 23, 2025 8:43 PM
feature

मेदिनीनगर. शहर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में समाजवादी नेता डा राम मनोहर लोहिया की 115वीं जयंती मनायी गयी. समारोह का आयोजन अखिल भारतीय वैश्य, पिछड़ा, दलित आदिवासी महासम्मेलन ने किया. मुख्य अतिथि नगर निगम की पूर्व मेयर अरुणा शंकर ने लोहिया जी की तस्वीर पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया. विषय प्रवेश कराते हुए प्रोफेसर युगल किशाेर प्रसाद ने राम मनोहर लोहिया के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. समारोह की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष रासबिहारी गुप्ता ने की. समारोह में अतिथियों व गणमान्य लोगों को बुके व शॉल देकर सम्मानित किया गया. पूर्व मेयर श्रीमति शंकर ने कहा कि डॉ राम मनोहर लोहिया ने आजादी की लड़ाई में सक्रिय भागीदारी निभायी. सामंतवादी ताकतों की वजह से पिछड़ा समाज के लोगों की दशा बदतर हो गयी थी. उनकी दशा को सुधारने के लिए लोहिया जैसे समाजवादी नेताओंं ने संघर्ष किया. उनके अथक प्रयास के बाद पिछड़ा समाज की दशा में सुधार आया है. जरूरत है उनके विचारों को आत्मसात कर समाज हित में काम करने की. मुख्य वक्ता जमशेदपुर एलबीएसएम कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ विजय प्रकाश ने समाजवादी राम मनोहर लोहिया के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला. कहा कि वे महान चिंतक थे. समाज के कमजोर व पिछड़े वर्गों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक व राजनीतिक दशा को सुधारने की दिशा में सार्थक प्रयास किया. वे पिछड़ा समाज की आवाज बने और उनका हक अधिकार दिलाने के लिए सार्थक प्रयास किया. जरूरत है उनके सपने को साकार करने के लिए आमजनों को उनके बताये रास्ते पर चलने की. कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता श्याम बिहारी राय ने कहा कि राम मनोहर लोहिया समाज के प्रणेता थे. लोग उनकी कृति को भूल रहे थे. उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उनके विचारों से आम लोगों को अवगत कराने के उद्देश्य से समारोह का आयोजन किया गया है. समारोह में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रामदेव प्रसाद यादव, जिला अभियंता लालजी प्रसाद यादव, बीडीओ रामजी पाल, जिप सदस्य प्रदीप चावला, संजय कुमार यादव, रामनाथ चंद्रवंशी, शशिभूषण, सुरेश साहू, राजकुमार उजाला, संजय बर्मन, नंदकिशोर भारती, अधिवक्ता शिव प्रसाद, लाला प्रसाद यादव, राम नरेश सोनी सहित कई लोगों ने राम मनोहर लोहिया के विचारों को रखा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version