झारखंड का यह शख्स Dream- 11 पर जीता था करोड़ों रुपये, अब जीता है ऐसी लाइफ

Dream 11 झारखंड का रवि मेहता कुछ दिन पहले ही राजस्थान और गुजरात टाइटंस के मैच में तीन रुपये जीता था. अब वह बिजनेस को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है. उसके पिता भी उनसे बहुत खुश हैं.

By Sameer Oraon | April 12, 2025 10:32 AM
an image

पलामू : आइपीएल का दौर शुरू होते ही लोगों में ड्रीम-11 पर टीम बनाने का खुमार सर चढ़कर बोलता है. इस वजह से लोग हर दिन इस फैंटसी ऐप पर अपनी टीम बनाते हैं. इस आईपीएल में भी देश के कोने कोने से लोग इस फैंटसी ऐप पर टीम बनाकर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इस दौरान कई लोगों की किस्मत चमक जा रही है तो कई के हाथों निराशा आ रही है. इस आईपीएल में झारखंड के भी कई लोगों अपनी किस्मत बनायी और वे करोड़ों रुपये जीत लिये. इन्हीं में से एक है पलामू के रहने वाले रवि मेहता. जो पेशे से एक किराना दुकानदार हैं. रवि 9 अप्रैल को गुजरात और राजस्थान के मैच में तीन करोड़ रुपये की राशि जीत ली. इनमें से 1 करोड़ रुपये वे अपने खाते में विड्रो भी कर चुके हैं. अभी वे इन पैसों से जमीन खरीदने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद वे इन पैसों से अपने बिजनेस को आगे बढ़ायेंगे और इस दिशा में वे कदम बढ़ा चुके हैं.

5 लाख रुपये गंवा चुका है रवि मेहता

लेकिन क्या आपको पता है कि रवि की किस्मत रातों रात नहीं पलटी. इससे पहले वे ड्रीम-11 के इस फैंटसी ऐप से 5 लाख रुपये गंवा चुका है. उनके माता पिता आज भले ही बेटे के करोड़ों रुपये जीतने से खुश हैं. लेकिन वे बताते हैं कि रवि को जब दुकान चलाने के लिए पैसे दिया जाता था तो वह उन पैसों से ड्रीम -11 का टीम बना लेता. कई उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा गया लेकिन वह किसी की नहीं सुनता था. इसके लिए उन्हें अपने पिता से डांट भी सुननी पड़ी लेकिन उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी. लेकिन 9 अप्रैल को जब उन्होंने गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मैच में तीन करोड़ रुपये जीता तो उन्हें यकीन नहीं हुआ.

Also Read: गलती से भी न करें ये गलती, नहीं तो साइबर ठग लगाएंगे चूना, अब ऐसे देते हैं लोगों को झांसा

कौन हैं रवि मेहता

रवि मेहता की बात करें तो वह एक मजदूर का बेटा है. वर्तमान में वह चियांकी रेलवे स्टेशन के बगल में एक किराना दुकान चलाता है. दुकान से होने वाली आय से ही उसका परिवार गुजर बसर करता है. ड्रीम 11 पर करोड़ों रुपये जीतने के बाद रवि ने प्रभात खबर से बीतचीत में बताया कि वे बीते 8 सालों से इस फैंटसी ऐप पर टीम बनाकर किस्मत आजमा रहे हैं. लेकिन हर बार उन्हें निराशा हाथ लगती थी. लेकिन हर दिन पैसे जीतने की उम्मीद से टीम बनाता रहा. लेकिन 9 अप्रैल को हुए मैच में आखिरकार उसकी किस्मत खुल गयी. उन्होंने बताया कि वह इस प्लेटफॉर्म पर 5 लाख रुपये से अधिक गंवा चुका है.

Also Read: Jharkhand Daroga Salary: झारखंड में सब-इंस्पेक्टर को कितनी मिलती है सैलरी? जानिए सारी सुविधाएं और भत्ते

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version