नशेड़ी पति ने टांगी से मार कर पत्नी की हत्या कर दी, गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के लहर सिरहा गांव के दवाड टोला के रंजीत कुमार यादव ने पत्नी रिंकी देवी (25) की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 1, 2025 8:56 PM
an image

उंटारी रोड़. थाना क्षेत्र के लहर सिरहा गांव के दवाड टोला के रंजीत कुमार यादव ने पत्नी रिंकी देवी (25) की धारदार हथियार से हत्या कर दी. घटना सोमवार की रात्रि नौ बजे की बतायी जाती है. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रंजीत यादव अपने एक वर्षीय बेटे विशाल कुमार को लेकर रेहला थाना क्षेत्र के सुलुंगदाग गांव में अपनी मौसी के यहां छिपा था, जिसे पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. बताया जाता है कि सोमवार की रात घटना के बाद आरोपी की मां के रोने बिलखने की आवाज सुन कर आसपास के लोग पहुंचे, तो देखा कि गंभीर हालत में रिंकी देवी जमीन पर पड़ी हुई है. ग्रामीणों ने तत्काल नजदीकी अस्पताल गढ़वा में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने जांच के बाद रिंकी देवी को मृत घोषित कर दिया. आरोपी की मां मानवती कुंवर ने बताया कि रात्रि करीब नौ बजे रंजीत शराब के नशे में धुत होकर घर पहुंचा. किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा करने लगा. गुस्से में आकर घर में रखे धारदार हथियार से पत्नी के ऊपर वार कर दिया. जिससे पत्नी रिंकी देवी जमीन पर गिर गयी. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत यादव की शादी दो वर्ष पूर्व पलामू के लठैया के निकट स्थित तरीपर गांव में हुई थी. आरोपी रंजीत यादव नशेड़ी हो चुका था. प्रत्येक दिन शराब के नशे में रहता था. एक सप्ताह पूर्व वह घर में फांसी लगाने का प्रयास कर रहा था. पड़ोस के लोगों ने उसे समझा कर उसके गले का फंदा खुलवाया. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की गयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version