PHOTOS: झारखंड के पलामू में सजा मां दुर्गे का दिव्य दरबार, पूजा पंडालों की देखिए खूबसूरती

पलामू के प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में दुर्गा पूजा के मौके पर अष्टमी को सभी पंडालों के पट खोल दिए गए. सुबह से ही श्रद्धालु पंडालों में पूजा करने निकले. सैकत चटर्जी के कैमरे की नजर से देखिए मेदिनीनगर के कुछ आकर्षक पूजा पंडाल और मां का दिव्य रूप.

By Guru Swarup Mishra | October 22, 2023 9:45 PM
an image

मेदिनीनगर के साहित्य समाज चौक के पास बाल समाज हमेशा छोटे प्रारूप में पूजा करने के लिए जाना जाता है. इस बार बाल समाज ने भव्य प्रतिमा स्थापित कर सबको चौंका दिया. मंदिर के बरामदे में यथा संभव सजावट की गयी है. बाल समाज के पास भी पंडाल के लिए जगह बहुत काम रहता है लेकिन इस बार उन्होंने प्रतिमा के साथ पंडाल पर भी ध्यान दिया है और यह पंडाल भी सुन्दर बन पड़ा है. रात को यह पंडाल काफी आकर्षक दिख रहा है.

जनता सेवक संघ का पंडाल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है. पंडाल के अंदर थर्मोकोल से काफी खूबसूरत सजावट की गयी है. प्रतिमा भी अनोखी है. प्रतिमा के आसपास की लाइटिंग काफी खास है. प्रतिमा के सिर के ऊपर शेर बनाया गया है. उसकी आंखों में लाइट लगायी गयी है.

स्टूडेंट क्लब के पास खुल कर कुछ करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है फिर भी सीमित जगह में अच्छा किया है. इनका पंडाल मोर का है. प्रतिमा के पास भी मोर पंखों का इस्तेमाल करते हुए सजावट की गयी है.

बाल समाज हर साल मां दुर्गा की अलग-अलग रूप को प्रतिमा के जरिये दिखाता है. इस बार भी बाल समाज की प्रतिमा में तीन सिर हैं जो काफी अनोखे हैं. मां दुर्गा की यह तीन सिर वाली प्रतिमा काफी आकर्षक है.

जय भवानी संघ का पंडाल इस बार एकदम अलग है. इस बार जूट के साथ कई हस्तकला का इस्तेमाल कर पंडाल बनाया गया है जो काफी आकर्षक है. इसमें बांस से बने सूप, टोकरी आदि का भी इस्तेमाल किया गया है.

जय भवानी संघ की प्रतिमा हमेशा की तरह सुन्दर है. इस प्रतिमा को स्थानीय मूर्तिकार सुकुमार पाल ने बनाया है.

बंगीय दुर्गा बाड़ी में अष्टमी पूजा के मौके पर काफी भीड़ थी. यहां विधि-विधान से लोगों ने पूजा-अर्चना की.

प्राचीन देवी मंदिर में अष्टमी संधि पूजा की गयी. बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण तैयारी को लेकर जुटे थे.

मेदिनीनगर कोयल नदी किनारे प्राचीन देवी मंदिर अवस्थित है. माता के मंदिर को फूलों से सजाया गया है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version