भगवती सीता का प्राकट्य मातृत्व, वात्सल्य व करुणा का प्रकटीकरण : विहिप

शहर थाना रोड स्थित गीता भवन के श्रीकृष्ण मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय में माता सीता का प्राकट्य दिवस मनाया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 6, 2025 9:34 PM
an image

मेदिनीनगर. शहर थाना रोड स्थित गीता भवन के श्रीकृष्ण मंदिर में विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्यालय में माता सीता का प्राकट्य दिवस मनाया गया. विश्व हिंदू परिषद के मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के द्वारा समारोह का आयोजन किया गया. विहिप, बजरंग दल व मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने प्रभु श्रीराम व माता सीता की तस्वीर पर फूलमाला अर्पित किया. इस अवसर पर आयोजित बौद्धिक कार्यक्रम में वक्ताओं ने माता सीता के महान व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. विहिप के जिला पालक दामोदर मिश्र ने कहा कि भगवती सीता का प्राकट्य मां भारती के मातृत्व, वात्सल्य और करुणा का प्रकटीकरण है. उनका सारा जीवन त्याग और समर्पण का अनुपम उदाहरण है. विहिप के जिला मंत्री अमित तिवारी ने माता सीता के विभिन्न नामों की महत्ता के बारे में बताया. दुर्गा वाहिनी की जिला संयोजिका कामिनी सिंह ने माता सीता के जीवन दर्शन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि उनकी भक्ति, शक्ति, प्रकृति, संस्कृति, शील, संयम, संस्कार, साहस, धैर्य, शौर्य, पातिव्रत्य, करुणा, प्रेम एवं वात्सल्य अतुलनीय है. बजरंग दल के जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता ने कहा कि माता सीता की लोक लीला हिंदू नारियों के लिए एक आदर्श है. उनके आदर्शों, जीवन चरितों से सीख लेकर भारतीय नारियां अपने जीवन को संवार सकती हैं. मौके पर विहिप के विजय यादव, अजीत पाठक, कनक सिंह, विवेक सिंह, सुरेश वर्मा, भोला अग्रवाल, दीपक प्रसाद, दिलीप गिरी, सत्य प्रकाश शुक्ल, संजय केशरी, प्रकाश विश्वकर्मा सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version