विश्रामपुर. भागोडीह से शंखा तक फोर लेन सड़क के निर्माण कार्य में कंपनी ने विश्रामपुर प्रखंड के भंडार ग्राम पंचायत में बीएसएनल टावर के पास सड़क किनारे लगे एक चापानल के ऊपर ही मिट्टी – मोरंग डंप कर दिया है, जिससे चापानल जमींदोज हो गया. इस कारण पेयजल के लिए इस चापानल पर निर्भर दर्जनों परिवार के लोगों को परेशानी बढ़ गयी है. वहीं राहगीर भी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. सड़क निर्माण में इस तरह के करतूत किये जाने पर भारत वाणिज्य कंपनी पर लोगों का ग़ुस्सा बढ़ गया है. आक्रोशित ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से कंपनी पर कार्रवाई करते हुए वहां पर दूसरा चापानल गड़वाने की मांग की है. भंडार गांव के विनोद पांडेय ने कहा कि सड़क निर्माण कंपनी मनमाने तरीके से कार्य कर रही है. कंपनी द्वारा जान बूझकर चापानल पर मिट्टी डंप कर पेयजल समस्या को विकराल रूप दे दिया गया है. पेयजल के लिए कंपनी तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था करे, वरना आंदोलन का रुख अख्तियार किया जायेगा. सुनील पांडेय ने कहा कि गर्मी के मौसम में पेयजल किल्लत से निपटने के लिए सरकार कई तरह की योजना चलती है. लेकिन सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी पेयजल समस्या को और बढ़ा रहे हैं. इस पर जिला प्रशासन को संज्ञान लेते हुए कंपनी के ऊपर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर पलामू उपयुक्त से मिलेंगे और वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें