टीएसपीसी के इनामी शशिकांत व गौतम के दस्ते से मुठभेड़

मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर जंगल के ऊपर पहाड़ पर बसवहिया के जंगल में शनिवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 17, 2025 9:20 PM
feature

मेदिनीनगर. मनातू थाना क्षेत्र के जसपुर जंगल के ऊपर पहाड़ पर बसवहिया के जंगल में शनिवार को पुलिस व नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ टीएसपीसी के 10 लाख के इनामी शशिकांत व गौतम के दस्ते के साथ हुई है. जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के समय शशिकांत व गौतम सहित पांच उग्रवादी शामिल थे. ये सभी अत्याधुनिक हथियार से लैस थे. घटना शनिवार शाम साढ़े चार बजे की बतायी जाती है. मुठभेड़ के दौरान पुलिस को भारी पड़ता देख ये सभी घने जंगलों की ओर भाग गये. इसके बाद पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान एसएलआर की एक मैगजीन, 14 जिंदा गोली, तीन सेल फोन, एक पावर बैंक, डोंगल व कुछ खाने का सामान बरामद किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की शशिकांत गंझू का दस्ता मनातू के जंगल में मौजूद है. इसके बाद एसपी रीष्मा रमेशन के निर्देश के बाद एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन जंगल में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान उग्रवादियों की ओर से फायरिंग शुरू कर दी गयी. इसके बाद पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गयी. जिसमें पुलिस को भारी पड़ता देख सभी उग्रवादी घने जंगलों की ओर भाग गये. इसके पहले भी दो मई को तरहसी थाना क्षेत्र के शिंजो महुअरी जंगल में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें भी कई सामान बरामद किये गये थे. मुठभेड़ में नक्सली को गोली लगने की बात सामने आयी है. पुलिस द्वारा सर्च अभियान जारी है. एएसपी अभियान राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस व टीएसपीसी नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version