मेदिनीनगर. नगर निगम में शामिल सुदना पूर्वी पंचायत की सड़क का अतिक्रमण स्थानीय लोगों ने किया है. इस वजह से सड़क संकरी हो गयी है और आवागमन में परेशानी हो रही है. सुदना पूर्वी पंचायत का सुदना बस्ती मौर्या नगर अब नगर निगम के वार्ड नंबर 10 की परिधि में आता है. प्रभावित लोगों ने नगर निगम के नगर आयुक्त को आवेदन देकर सारी स्थिति से अवगत कराया. बताया कि मौर्या नगर का जो मुख्य सड़क है, वह सर्वे में चिह्नित है. 20 कड़ी रास्ता सर्वे में चिह्नित किया गया है. वर्तमान समय में आसपास के लोगों ने सड़क की जमीन का अतिक्रमण कर लिया. इस कारण अब यह रास्ता काफी संकीर्ण हो गया है. कई लोगों ने सड़क की जमीन पर चहारदीवारी बना ली कुछ लोगों ने नाली व सड़क की जमीन पर बाथरूम बना लिया है. अब स्थिति यह है कि इस रास्ते से चारपहिया वाहन को गुजरना भी मुश्किल हो गया है. घनी आबादी होने की वजह से लोगों की आवाजाही हमेशा रहती है. इसी रास्ते से कई घरों के लोग आवागमन करते है. बहुत मुश्किल से टेंपो गुजरता है. ट्रैक्टर या कार इस रास्ते से होकर गंतव्य तक नही जा पाते. सड़क के किनारे बना नाली भी क्षतिग्रस्त हो गयी है. इसकी मरम्मत कराने की जरूरत है. मौर्या नगर के सुदर्शन महतो, रामलखन मेहता, प्रदीप कुमार, विनेश मेहता, वीर किशोर मेहता, मनोज मेहता, धनंजय वर्मा, प्रणव कुमार, लालबिहारी मेहता, विनय मेहता आदि ने सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. निगम प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया और अमीन से सड़क की मापी करायी. निगम के नगर आयुक्त ने सड़क की जमीन अतिक्रमण करने के मामले में आठ लोगों को नोटिस जारी किया है. इसमें रामप्यारी महतो, संतोष मेहता, मुंद्रिका महतो, उमेश मेहता, अजय मेहता, अनिल मेहता, ननहक भुइयां, शंकर मेहता आदि शामिल है.
संबंधित खबर
और खबरें