कमांडर के धक्के से इंजीनियरिंग के छात्र की मौत, तीन घायल

पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के चेचनहा के पास कमांडर के धक्के से बाइक सवार 26 वर्षीय दीपक कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी

By DEEPAK | July 26, 2025 10:28 PM
an image

मेदिनीनगर. पलामू जिले के नावाबाजार थाना क्षेत्र के चेचनहा के पास कमांडर के धक्के से बाइक सवार 26 वर्षीय दीपक कुमार की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है. दीपक कुमार रामचंद्र चंद्रवंशी इंजीनियरिंग कॉलेज में कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर का छात्र था. मृतक के बड़े भाई दिनेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को बहन के ससुराल उत्तर प्रदेश के दुद्धि गये थे. शनिवार को चोपन ट्रेन से रजहरा स्टेशन पर उतरे थे. इसके बाद दीपक, बहनोई रासबिहारी, मां पारो कुंवर व भगिनी रागिनी कुमारी एक बाइक पर सवार होकर चेचनहा घर जा रहे थे. इसी बीच दुसयानी मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रही कमांडर से टक्कर हो गयी. उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जोरदर थी कि दीपक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि बहनोई रासबिहारी का कुल्हा टूट गया है. वहीं पारो कुंवर के सिर में गंभीर चोट आयी है. जबकि आठ वर्षीय रागिनी कुमारी का पैर टूट गया है. तीनों घायलों को एमएमसीएच में भरती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक दीपक कुमार का शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया.घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version