जेल मैनुअल का पालन करते हुए व्यवस्था सुनिश्चित करें: डीसी

डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई.

By VIKASH NATH | June 6, 2025 11:04 PM
an image

कारा सुरक्षा समिति की बैठक मेदिनीनगर. डीसी समीरा एस की अध्यक्षता में शुक्रवार को कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. केंद्रीय कारा सुरक्षा से संबंधित व कारा में संसाधनों को बेहतर करने की दिशा में विमर्श हुआ. डीसी ने केंद्रीय कारा में जेल मैनुअल के अनुरूप सुरक्षात्मक उपायों, मूलभूत सुविधाओं, स्वास्थ्य जांच, पेयजल, शौचालय, फायर सेफ्टी, फस्ट एड किट की व्यवस्था, बंदियों से मुलाकाती पर विशेष ध्यान रखने को कहा. बंदियों के जीवन में सुधार के लिए आवश्यक सुविधाएं बेहतर करने का निर्देश दिया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से कारा के सामनेवाले मुख्य दीवार को और ऊंचा किये जाने व दीवार पर कंटीले तार लगाये जाने का निर्णय लिया गया. पेयजलापूर्ति की समस्या के समाधान के लिए बोरिंग कराने तथा कारा में अधिष्ठापित सुरक्षा उपकरणों के संचालन के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की आवश्यकता पर जोर दिया गया. स्थानीय थाना द्वारा कारा के वाह्य परिसर में गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया गया, ताकि आसपास भी निगरानी की जा सके. कारा अस्पताल का एक सप्ताह में रिपेयर करने का निर्देश भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया गया. बंदियों की नियमित स्वास्थ्य जांच को लेकर सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से कारा में चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. डीसी ने प्रतिनियुक्त चिकित्सक को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए कारा में उपस्थित रहकर बंदियों का नियमित स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया. डीसी ने महिला वार्ड में महिला बंदियों के लिए महिला स्वास्थ्यकर्मियों (एएनएम/जीएनएम) की प्रतिनियुक्ति कर उनका स्वास्थ्य जांच करवाने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. मौके पर एसपी रीष्मा रमेशन, कारा अधीक्षक भागीरथी कार्जी, जेलर आशीष कुमार, स्पेशल ब्रांच के डीएसपी दीपक कुमार, सिविल सर्जन अनिल सिंह, भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version