बावन विगहवा बांध की मरम्मत नहीं कराये जाने से किसानों में आक्रोश

गुना स्थित फुलधोवई आहर (बावन विगहवा बांध) की मरम्मत न होने से किसानों में गहरी नाराजगी है. उन्होंने कई बार बीडीओ, उपायुक्त और डीडीसी को आवेदन दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई.

By VIKASH NATH | May 30, 2025 10:02 PM
an image

पाटन. सगुना स्थित फुलधोवई आहर (बावन विगहवा बांध) की मरम्मत न होने से किसानों में गहरी नाराजगी है. उन्होंने कई बार बीडीओ, उपायुक्त और डीडीसी को आवेदन दिया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. 2024 में भारी बारिश के कारण प्रखंड के कई आहर टूट गए, जिनमें फुलधोवई आहर भी शामिल था. इससे करीब 50 एकड़ में लगा धान पूरी तरह नष्ट हो गया. पानी बह जाने के बाद बची फसल भी जल स्रोत की कमी से खराब हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ.किसानों ने बीडीओ को लिखित आवेदन दिया और व्यक्तिगत रूप से भी अपनी चिंता जाहिर की, लेकिन समाधान के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया। तत्कालीन उपायुक्त शशि रंजन और डीडीसी शबीर अहमद को भी जानकारी दी गई थी, लेकिन समस्या जस की तस बनी रही. किसानों की आजीविका पर संकट अब फिर से बरसात और खेती का मौसम आ चुका है, लेकिन बांध की मरम्मत नहीं हुई. खेतों में पानी की आपूर्ति न होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो रही है, जिससे उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट मंडरा रहा है. तत्काल समाधान की जरूरत ग्रामीणों की मांग है कि प्रशासन बांध की मरम्मत जल्द कराये, ताकि खेती संभव हो सके। समय रहते समाधान न होने पर किसानों की परेशानियां और बढ़ सकती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version