कृषि यंत्र मिलने से किसानों को बेहतर फसल उत्पादन में मिलेगी मदद : डीसी

डीसी श्री रंजन ने गुरुवार को बैठक में कृषि संयंत्र का लाभ देने के लिए कई किसानों के आवेदन की स्वीकृति दी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 27, 2025 8:47 PM
an image

मेदिनीनगर. डीसी शशि रंजन ने कहा कि जिले में कृषि की अच्छी संभावनाएं हैं. यहां के किसान भी मेहनती हैं. मेहनत से कृषि क्षेत्र में बेहतर कर आर्थिक आमदनी कर रहे हैं. कृषि यंत्र मिलने से किसानों को बेहतर फसल उत्पादन में और मदद मिलेगी. किसान कम समय और कम मेहनत में फसलों का उत्पादन बेहतर कर सकेंगे. फसल की उत्पादकता बढ़ाने के लिए सरकार नयी तकनीक अपनाने को लेकर किसानों को प्रेरित कर रही है. सरकार के द्वारा किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जा रहा है. डीसी श्री रंजन ने गुरुवार को बैठक में कृषि संयंत्र का लाभ देने के लिए कई किसानों के आवेदन की स्वीकृति दी. भूमि संरक्षण विभाग के द्वारा छोटे व सीमांत किसानों को कृषि यांत्रिकीकरण प्रोत्साहन योजना, कृषि उपकरण बैंक की स्थापना, मुख्यमंत्री ट्रैक्टर वितरण योजना के तहत कृषि यंत्रों के वितरण को लेकर बैठक में लाभुकों का चयन किया गया. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी श्याम बिंद ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 एवं 2025-26 में कृषक समूहों, महिला समूहों, पानी पंचायतों, जलछाजन समितियों, लैम्पस-पैक्स या अन्य कृषक संगठनों को ट्रैक्टर एवं सहायक कृषि यंत्रों के अनुदान पर वितरण करने के लिए 28 किसानाें का आवेदन मिला है. बैठक में डीसी ने इन आवेदनों को स्वीकृत किया. मौके पर जिला उद्यान पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार, जिला सहकारिता पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी दीपक कुमार, भूमि संरक्षण सर्वे पदाधिकारी, जेएसएलपीएस की डीपीएम अनिता केरकेट्टा मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version