महिला शाखा डाकपाल की संदेहास्पद स्थिति में मौत

लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारूडीह उप डाकघर में कार्यरत महिला शाखा डाकपाल मधु कुमारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी.

By DEEPAK | July 15, 2025 10:17 PM
an image

प्रतिनिधि, नीलांबर-पीतांबरपुर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के दारूडीह उप डाकघर में कार्यरत महिला शाखा डाकपाल मधु कुमारी की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हो गयी. मंगलवार सुबह उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ मिला. घटना की सूचना मिलते ही लेस्लीगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया.

मधु कुमारी, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली थी और दिसंबर 2024 में शाखा डाकपाल के पद पर बहाल होकर दारूडीह उप डाकघर में पदस्थापित हुई थी. वह पिछले आठ महीनों से जनवितरण प्रणाली दुकानदार राजेश्वर राम के मकान में किराये पर रह रही थी. मंगलवार सुबह करीब आठ बजे तक जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो मकान मालिक की बेटी नीलम बाला ने आवाज दी. कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर परिजनों को सूचना दी गयी. खिड़की से झांकने पर पता चला कि मधु का शव फंदे से लटक रहा है. तुरंत इसकी जानकारी थाना और मृतका के परिजनों को दी गयी.

घटना की सूचना पर पहुंचे एसआइ राजू मांझी ने बताया कि शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में लिया गया है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. थाना प्रभारी उत्तम कुमार राय ने बताया किपोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या. हम इस मामले को संदिग्ध मानते हुए हर एंगल से जांच कर रहे हैं.

इधर, घटना की सूचना मिलते ही मधु कुमारी के परिजन छत्तीसगढ़ से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं. पुलिस ने मकान मालिक व आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस बीच, ग्रामीणों में घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version