वित्त मंत्री ने गले मिल कर ईद की दी बधाई

राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पाटन प्रखंड क्षेत्र के लाेइंगा सहित कई गांवों में भ्रमण कर मुस्लिम समुदाय को ईद पर्व की मुबारकबाद दी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 31, 2025 8:11 PM
an image

पाटन. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पाटन प्रखंड क्षेत्र के लाेइंगा सहित कई गांवों में भ्रमण कर मुस्लिम समुदाय को ईद पर्व की मुबारकबाद दी. मंत्री श्री किशोर ने मुस्लिम समुदाय के लोगाें से गले मिले और ईद की मुबारकबाद देते हुए क्षेत्र की खुशहाली के लिए आपसी मिल्लत को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है. इसके वास्तविक मर्म को समझते हुए समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, सौहार्द्र व सामाजिक समरसता को कायम रखने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. सभी के सहयोग व सक्रियता से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होगा. मौके पर प्रशांत किशोर, रेयाज अंसारी, मकबूल अंसारी, अरुण सिंह, राजेंद्र पांडेय, ईश्वरी पांडेय, बच्चन उपाध्याय, राजकमल तिवारी, अखिलेश पांडेय, दयानंद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version