पाटन. राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने पाटन प्रखंड क्षेत्र के लाेइंगा सहित कई गांवों में भ्रमण कर मुस्लिम समुदाय को ईद पर्व की मुबारकबाद दी. मंत्री श्री किशोर ने मुस्लिम समुदाय के लोगाें से गले मिले और ईद की मुबारकबाद देते हुए क्षेत्र की खुशहाली के लिए आपसी मिल्लत को आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि ईद खुशियों का त्योहार है. इसके वास्तविक मर्म को समझते हुए समाज में आपसी प्रेम, भाईचारा, सौहार्द्र व सामाजिक समरसता को कायम रखने के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है. सभी के सहयोग व सक्रियता से समाज में बेहतर वातावरण तैयार होगा. मौके पर प्रशांत किशोर, रेयाज अंसारी, मकबूल अंसारी, अरुण सिंह, राजेंद्र पांडेय, ईश्वरी पांडेय, बच्चन उपाध्याय, राजकमल तिवारी, अखिलेश पांडेय, दयानंद सिंह सहित कई लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें