भूमि विवाद में की फायरिंग, हथियार के साथ गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के बैदाकला में भूमि विवाद में फायरिंग की गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 19, 2025 8:44 PM
an image

पाटन. थाना क्षेत्र के बैदाकला में भूमि विवाद में फायरिंग की गयी. हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सूचना मिलते ही पाटन थाना प्रभारी लालजी के साथ सअनि अमरेंद्र कुमार व कृष्णकांत प्रजापति ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी. इस दौरान थाना प्रभारी ने गोली चलाने के आरोपी नरेंद्र महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा, तलवार, एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा भी बरामद किया है. भुक्तभोगी बिरजू महतो के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था. घटना के संबंध में भुक्तभोगी ने पुलिस को बताया कि वह शनिवार की सुबह करीब 8.15 बजे अपने खेत में गेहूं की फसल काट रहा था. इस कार्य में उसकी पत्नी बासमती देवी, भवह मंजू देवी व रीना देवी भी थी. उसी समय गांव के नरेंद्र महतो हाथ में तलवार लेकर वहां पहुंचा और गाली गलौज करने लगा. वह सभी लोगों को जान से मारने की धमकी दे रहा था. इसी बीच उसने कमर से पिस्तौल निकाला और उसे लक्ष्य कर गोली चला दी. भुक्तभोगी बिरजू महतो ने पुलिस को बताया कि गोली उसकी कनपटी के बगल से होकर निकल गयी. वह गोली की आवाज सुन कर जमीन पर गिर गया. घटना के बाद उनलोगों ने किसी तरह वहां से भाग कर बगल के मकान में छिप कर अपनी जान बचायी. बिरजू महतो ने पुलिस को बताया कि वह अपनी जमीन पर गेहूं की फसल लगाया था. अंचल अधिकारी का रिपोर्ट भी उसके पक्ष में ही है. इसके बावजूद आरोपी नरेंद्र महतो पिछले चार वर्ष से उनलोगों को परेशान कर रहा है. बिरजू ने पुलिस को बताया कि इस जमीन विवाद में पूर्व में भी नरेंद्र महतो ने चाकू से वार कर रामलखन मेहता को घायल कर दिया था. इस मामले में करीब तीन वर्ष पूर्व नरेंद्र महतो जेल जा चुका है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version