:प्लांट के पूर्व कर्मी पर ही पोकलेन मशीन में आग लगाने का संदेह, प्राथमिकी दर्ज

पोकलेन मशीन में आग लगाने के मामले में महादेवा उदय माइंस के मुंशी भोलू कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 4, 2025 9:14 PM
an image

हुसैनाबाद.थाना क्षेत्र के दमदमी सोहेया पहाड़ के क्रशर प्लांट परिसर में खड़ी पोकलेन मशीन में आग लगाने के मामले में महादेवा उदय माइंस के मुंशी भोलू कुमार सिंह ने हुसैनाबाद थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा है कि घुंघरू सिंह पूर्व में इस क्रशर में काम करता था. उसका आरोप है कि उसका पैसा बकाया है. घुंघरू कुमार सिंह ने गत 25 अप्रैल 2025 को प्लांट में आकर एक लैपटॉप और पोकलेन मशीन की चाबी ले गया था. बाद में चाबी वापस कर दी. भोलू कुमार सिंह ने कहा है कि उन्हें आशंका है कि दो मई की रात्रि घुंघरु कुमार सिंह ने ही घटना को अंजाम दिया है. इस संबंध में हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया की महादेवा क्रशर प्लांट के मुंशी द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा. मालूम हो कि महादेवा उदय माइंस क्रशर में दो मई की रात एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने पोकलेन मशीन में आग लगा दी थी. पोकलेन की कीमत करीब 80 लाख बतायी जा रही है. घटना बीते शुक्रवार की रात करीब 11 बजे की है. इस घटना की सूचना मिलते ही हुसैनाबाद पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी पुलिस व दमकल की गाड़ी लेकर क्रशर प्लांट पहुंच कर आग पर काबू पाया. घटना के संबंध में प्लांट पर मौजूद मुंशी ने बताया कि रात में अंधेरे की वजह समझ नहीं आया. मगर इतना दिखा कि एक पल्सर बाइक पर सवार दो तीन लोग आये थे. उन्होंने पोकलेन पर तेल डाल कर आग लगा दी. प्लांट में मौजूद गार्ड ने जब शोर मचाया तो अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक से भाग निकले थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version