मेदिनीनगर. हुसैनाबाद के बीआरसी में रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से हत्या में उपयोग किया गया बलुवा, बांस की लाठी एवं दो साइकिल को बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने 28 वर्षीय सनोज डोम, 20 वर्षीय सोनू डोम, 48 वर्षीय बिगु डोम व 28 वर्षीय योगेंद्र डोम को गिरफ्तार किया है. चारों आरोपी नगर पंचायत हुसैनाबाद में सफाई का काम करते हैं. इस संबंध में एएसपी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि रामदेव ठाकुर की हत्या 18 मार्च को रात में बीआरसी हुसैनाबाद में इन चारों के द्वारा कर दी गयी थी. बताया कि आरोपी योगेंद्र ने अपने बहनोई सनोज डोम, साथी सोनू डोम व बिगु डोम के साथ मिल कर 15 मार्च की रात में दो साइकिल की चोरी की थी. एएसपी ने बताया कि रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर ने चोरी करते हुए उन्हें देख लिया था. रामदेव ने साइकिल वापस रखने की बात कहीं थी, नहीं तो जेल भेजवा देंगे. इसके बाद चारों ने योजना बना कर रात्रि प्रहरी रामदेव ठाकुर कर हत्या कर दी. रात्रि प्रहरी बीआरसी कार्यालय की छत पर सोया हुआ था, तभी बलुआ व बांस की लाठी से मार कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने हत्या में उपयोग किया गया बलुआ, बांस की लाठी व चोरी का दो साइकिल को भी बरामद कर लिया है. छापेमारी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एस मोहम्मद याकूब, प्रशिक्षु आईपीएस दिव्यांश शुक्ला, हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी, मोहम्मदगंज थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, लठेया पिकेट प्रभारी धर्मवीर यादव, पुलिस अवर निरीक्षक अफजाल अंसारी, रमन यादव, वीरेंद्र मेहता व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें