मेदिनीनगर. एमकेडीएवी स्कूल के चार छात्रों को नीट यूजी की परीक्षा में को सफलता मिली. मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य आलोक कुमार ने कहा कि इन परीक्षाओं में लाखों मेधावी छात्र वर्षों तक परिश्रम कर आंखों में चिकित्सक बनने का सपना लिए परीक्षा देते हैं. उनके बीच स्थान बनाना बेहद गौरव की बात है. छात्रों ने इस मिथक को तोड़ा है कि मेदिनीनगर में रहकर बड़ी उपलब्धि हासिल नहीं हो सकती है. इन सभी छात्रों को सरकारी मेडिकल कॉलेज में प्रवेश आसानी से प्राप्त हो सकेगा. ये छात्र कम खर्चे में सरकारी संस्थानों से शिक्षा प्राप्त कर अपनी जन सेवा की भावना को पूर्ण कर सकेंगे. स्कूल के छात्रा मुस्कान ने 551 अंक प्राप्त कर सामान्य श्रेणी में 5258 वां स्थान प्राप्त किया. शिवानी गिरी ने 554 अंक लाकर सामान्य श्रेणी में 1073 वां स्थान प्राप्त किया. अभिषेक रंजन ने 530 अंक लाकर ओबीसी वर्ग में 10961 वां व सागर कुमार ने 512 लाकर ओबीसी वर्ग में 16355 वां स्थान प्राप्त किया. सभी सफल छात्रों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए आगामी जीवन में सफलता की शुभकामनाएं दी.
संबंधित खबर
और खबरें