गायत्री परिवार का अखंड ज्योति कलश रथ पहुंचा मेदिनीनगर

युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर अखंड ज्योति कलश रथ गढ़वा होते हुए बुधवार की शाम में पलामू पहुंचा.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 26, 2025 8:43 PM
an image

मेदिनीनगर. युग तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर अखंड ज्योति कलश रथ गढ़वा होते हुए बुधवार की शाम में पलामू पहुंचा. जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर विवेकानंद चौक के पास ज्योति कलश रथ का स्वागत किया गया. गायत्री परिवार के सदस्यों ने स्वागत करने के बाद रथ के साथ मेदिनीनगर के छह मुहान पहुंचे, जहां दीप यज्ञ का आयोजन हुआ. पूज्य गुरुदेव व गायत्री माता की पूजा अर्चना व भजन के बाद दीप यज्ञ संपन्न हुआ. परिभ्राजक रमेश दुबे व रंजय सिंह ने यज्ञ अनुष्ठान संपन्न कराया. गायत्री परिवार के सदस्यों ने गायत्री मंत्रोच्चार के बीच 551 दीप प्रज्वलित किया.पांच कुंवारी कन्याओं ने पूज्य गुरुदेव की आरती की. कार्यक्रम के दौरान समाज में व्याप्त दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, नशापान जैसी कुरीतियों का त्याग कर बेहतर समाज का निर्माण करने का संदेश दिया गया. बताया गया कि युग निर्माण ईश्वरीय योजना है. पूज्य गुरुदेव ने युग निर्माण योजना को पूर्ण करने का संकल्प लिया है. इस दिशा में संस्था के द्वारा कई प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही है. कार्यक्रम स्थल पर पूज्य गुरुदेव की पुस्तकों का स्टॉल लगाया गया था. दीप यज्ञ अनुष्ठान के बाद ज्योति कलश रथ गायत्री शक्तिपीठ सूदना पहुंचा. रात्रि विश्राम के बाद 27 मार्च से यह रथ जिले के अन्य प्रखंडों में भ्रमण करेगी. मौके पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक अंबिका सिंह ने बताया कि पूज्य गुरुदेव पंडित श्रीराम शर्मा ने युग निर्माण के संकल्प को लेकर 1926 में अखंड ज्योति जलाया था, जो शांतिकुंज में प्रज्वलित है. वर्ष 2026 में अखंड ज्योति का शताब्दी समारोह मनाया जायेगा. इसे लेकर पूरे देश में अखंड ज्योति कलश रथ भ्रमण कर रही है. कार्यक्रम में शक्तिपीठ सुदना के ट्रस्टी रामजी गुप्ता, रवींद्र मित्तल, मृत्युंजय मेहता, सहायक प्रबंध ट्रस्टी सरिता मेहता, कुंती देवी, कृष्ण किशोर सहाय, सुशील यादव, शशि प्रभा, रीमा शुक्ला, उर्मिला सिंहा, सुनीला सहाय, संगीता देवी, बजरंगी मेहता, ओमप्रकाश अग्रवाल, दुर्गा देवी, नितेश, सौरभ कृष्ण, अभय, अशोक मेहता, अर्चना देवी, संध्या श्रीवास्तव, योगेंद्र मंडल, संजय सहित काफी संख्या में गायत्री परिवार के सदस्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version