जिम्मेवारी देने से बच्चों में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है : डॉ एके सिंह

शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यार्थी परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 19, 2025 8:41 PM
an image

मेदिनीनगर. शाहपुर न्यू टाउनशिप स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल में शनिवार को विद्यार्थी परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ एके सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. मंच संचालन शिक्षिका शिवांगी आनंद व मीनू सिंह ने किया. प्रार्थना सभा में प्राचार्य ने विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों की घोषणा की. इसमें विद्यालय के 12वीं का छात्र हेड बॉय-अल्तमस खान, हेड गर्ल-प्रतीक्षा प्रभात, स्पोर्ट्स को-ऑर्डिनेटर अभिषेक राज व 10वीं कक्षा जिया चंद्रा समेत सभी सदन के कप्तानों का चयन किया गया. प्राचार्य डा सिंह ने सभी चयनित पदाधिकारियों को बैज व सैसे से अलंकृत किया. समारोह में विद्यालय के चारों सदनों के लिए कप्तान, उपकप्तान, स्पोर्ट्स कप्तान व लिटरेरी कप्तान का चयन किया गया. प्राचार्य ने पदधारकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उन्हें अपने कार्य को सुचारू रूप से करने का शपथ ग्रहण करवाया. प्राचार्य ने कहा कि बच्चों को जिम्मेदारी देने से उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास व जिम्मेदारी का अहसास होता है. विद्यार्थियों में नेतृत्व विकास, समयबद्धता, सकारात्मक विचार, विनम्रता, आत्मविश्वास, रचनात्मकता आदि भी अति आवश्यक है. यह जिम्मेवारी उनके निजी हित के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विद्यालय, समाज तथा देश के लिए लाभकारी होता है. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका तनुश्री ने किया. मौके पर खेल शिक्षक नीलकांत चौहान, शिक्षिका अनिता कुमारी, लिली मार्गेेट और नीलम सरोज तिर्की समेत विद्यालय के बच्चे मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version