सीएसपी के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्र में उत्कृष्ट सुविधा दे रहा है ग्रामीण बैंक: डीडीसी

बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा सीएसपी संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 19, 2025 8:57 PM
feature

मेदिनीनगर. बुधवार को झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के द्वारा सीएसपी संचालकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. उदघाटन मुख्य अतिथि पलामू के डीडीसी शब्बीर अहमद ने किया. डीडीसी ने वर्तमान समय में बैंकिंग कार्य प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि बैंकिंग कार्य प्रणाली को सुचारू रूप से संचालित करने में सीएसपी अहम भूमिका निभा रही है. सीएसपी के माध्यम से सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी बैंकिंग सुविधा का बेहतर लाभ मिल रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक को अपना बैंक समझते हैं. इस बैंक से ग्रामीणों काे काफी अपेक्षायें हैं. जनता की अपेक्षा पर खरा उतरने के लिए बैंक के द्वारा जो सार्थक प्रयास किया जा रहा है, वह सराहनीय है. उन्होंने सीएसपी संचालकों को जनहित में बेहतर कार्य करने का सुझाव दिया. जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक एंथोनी लेयांगी ने बताया कि वर्तमान समय में सीएसपी की सक्रियता से बैंकिंग सेवा का लाभ आम आदमी को मिल रहा है. सीएसपी के जरिए लोग पैसा की जमा व निकासी करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री बीमा योजना एवं अटल पेंशन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ प्राप्त कर रहे हैं. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक रुपेश कुमार ने कहा कि ग्रामीण बैंक के सीएसपी के माध्यम से आम नागरिक केसीसी नवीकरण, लोन खातों में पैसा जमा व निकासी सहित अन्य योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. उन्होंने सीएसपी संचालकों को बताया कि बैंकिंग क्षेत्र में नई तकनीक व नई योजनाओं का अद्यतन हमेशा होता रहता है. इसकी जानकारी सीएसपी संचालकों को होनी चाहिये. इसी उद्देश्य को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आहूत की गयी है. कार्यशाला में ग्रामीण बैंक के सभी सीएसपी संचालकों को बैंक की कार्यप्रणाली व नियम के बारे में बताया गया. बैंक के वरीय प्रबंधक संजीव पांडेय सहित अन्य पदाधिकारियों ने सीएसपी संचालकों को बैंकिंग सेवा से जुड़े प्रमुख बातों की जानकारी दी. कार्यशाला में इस बैंक के 191 सीएसपी संचालक शामिल थे. मौके पर जेएसएलपीएस के डीपीएम अनीता केरकेट्टा सहित बैंक के कई पदाधिकारी मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version