मेदिनीनगर. शहर थाना पुलिस ने तीन दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल 36 वर्षीय हरी तिवारी उर्फ धीरेंद्र कुमार तिवारी को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में एसडीपीओ सदर मणिभूषण प्रसाद ने बताया कि आरोपी हरी तिवारी पर हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट के करीब तीन दर्जन मामले दर्ज हैं. बताया कि 13 जनवरी 2025 को शहर थाना क्षेत्र के बैरिया स्थित हाउसिंग कॉलोनी में केके मेमोरियल के बगल में स्थित अर्ध निर्मित मकान से छह लोगों को दो लोडेड पिस्तौल व 10 राउंड जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया था. जांच के दौरान गिरफ्तार लोगों के द्वारा बताया गया कि वे लोग हरि तिवारी के इशारे पर काम करते थे. हरी तिवारी का संबंध सुजीत सिन्हा गैंग से है. उन्होंने बताया इसके पहले चैनपुर में भी क्रेशर प्लांट से लेवी वसूलने के मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उस कांड का भी मुख्य साजिशकर्ता हरि तिवारी ही था. एसडीपीओ ने बताया कि हरि तिवारी अमन साहू के गैंग से भी जुड़ा हुआ है. इसके ऊपर पलामू के अलावा पतरातु, रामगढ़ सहित कई जगहों पर मामला दर्ज है. उन्होंने कहा कि हरि तिवारी गया के एक व्यक्ति सुमित कुमार के नाम से भी एक आधार कार्ड बनाये हुये हैं. आधार कार्ड में फोटो हरि तिवारी का लगा हुआ है. लेकिन उसमें नाम सुमित कुमार का लिखा हुआ है. पुलिस ने हरि तिवारी के पास से एक एटीएम, हरी तिवारी के नाम से एक आधार कार्ड, सुमित कुमार के नाम से एक आधार कार्ड की छाया प्रति व दो एंड्राइड मोबाइल बरामद किया है. छापेमारी में शहर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार, पुलिस अवर निरीक्षक दीपक कुमार सिंह, सुबोध कुमार व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें