गाड़ीखास के बड़काभीठा टोला में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

शुक्रवार को हिंडाल्को की सीएसआर इकाई द्वारा गाड़ीखास बढ़काभीठा टोला में प्रीवेंशन आफ डेंगू डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | May 16, 2025 8:12 PM
feature

बीमारी से बचाव के लिए स्वच्छता जरूरी : डा अनूप फोटो 16 डालपीएच- 7 पड़वा. शुक्रवार को हिंडाल्को की सीएसआर इकाई द्वारा गाड़ीखास बढ़काभीठा टोला में प्रीवेंशन आफ डेंगू डे के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला महामारी रोग विशेषज्ञ डॉ अनुप कुमार सिंह, सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ आनंद कुमार ने भाग लिया. मौके पर डॉ अनुप कुमार सिंह ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए स्वच्छता एवं खान पान में नियंत्रण बहुत ही जरूरी है. गंदगी एवं जमा पानी में ही मच्छर पाये जाते हैं. जिससे डेंगू और मलेरिया की बीमारी होती है. उन्होंने लोगो को गर्मी से बचने के लिए धूप में नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि बहुत जरूरी हो तो शरीर को ढंक कर ही घर से निकलें. डॉ आनंद कुमार ने कहा कि बीमारियों से बचने के लिए सतर्कता बहुत जरूरी है. उन्होंने लोगों से मच्छरदानी लगाकर ही सोने की अपील की. माइंस के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ताहेर बीन गफ्फार ने डेंगू बीमारी के विभिन्न लक्षणों एवं प्रारंभिक सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. सीएसआर हेड शोभा रानी मोहंती ने बताया कि कंपनी अपने सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत लोगों को समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर जागरूक करने का काम करतीं हैं ताकि लोग सतर्कता बरतते हुए बीमारी से बचाव कर सकें. मलेरिया विभाग के निलेश कुमार पांडेय ने कहा कि डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए अपने घरों आसपास में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें. इसके साथ ही पानी जमने नहीं दें. मौके पर डीपीएम कार्डिनेटर आलोक कुमार, एफएलए प्रिंस सिंह, सुहानी कुमारी, अनीता भगत, प्रिंस सिंह ,रेणु देवी, काशीनाथ राम, प्रभन कुमार, बीरेंद्र राम सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version