पड़वा. राजहरा कोलियरी सात नंबर टोला में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन कंपनी के उप महाप्रबंधक यशवंत कुमार व प्रणव द्विवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इसका आयोजन फेयरमाइन कार्बन कंपनी ने स्थानीय लोगों की मांग पर किया गया. शिविर में डॉ एस चौधरी व डॉ कुणाल दुबे ने मरीजों की जांच कर दवा दी. मौके पर उपमहाप्रबंधक यशवंत कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की मांग पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. कंपनी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है. कंपनी उत्पादन के साथ सामाजिक सरोकार के प्रति भी जागरूक है. लोगों ने कहा कि कंपनी की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कराना सकारात्मक पहल है. मौके पर लाइजनिंग ऑफिसर शशांक सिंह, आशीष कुमार उपाध्याय, एचआर हेड विजय कुमार झा, आयुष कुमार, जयंत कुमार, विनोद कुमार सिंह, दिनेश कुमार मेहता, यदुवंशी सिंह, अर्जुन सिंह, छोटू सिंह, अविनाश सिंह, संदीप मेहता, वरुण सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें