पड़वा में फेयरमाइन कार्बन ने लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

राजहरा कोलियरी सात नंबर टोला में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 16, 2025 9:02 PM
an image

पड़वा. राजहरा कोलियरी सात नंबर टोला में बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उदघाटन कंपनी के उप महाप्रबंधक यशवंत कुमार व प्रणव द्विवेदी ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इसका आयोजन फेयरमाइन कार्बन कंपनी ने स्थानीय लोगों की मांग पर किया गया. शिविर में डॉ एस चौधरी व डॉ कुणाल दुबे ने मरीजों की जांच कर दवा दी. मौके पर उपमहाप्रबंधक यशवंत कुमार ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों की मांग पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है. कंपनी क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित है. कंपनी उत्पादन के साथ सामाजिक सरोकार के प्रति भी जागरूक है. लोगों ने कहा कि कंपनी की ओर से निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कराना सकारात्मक पहल है. मौके पर लाइजनिंग ऑफिसर शशांक सिंह, आशीष कुमार उपाध्याय, एचआर हेड विजय कुमार झा, आयुष कुमार, जयंत कुमार, विनोद कुमार सिंह, दिनेश कुमार मेहता, यदुवंशी सिंह, अर्जुन सिंह, छोटू सिंह, अविनाश सिंह, संदीप मेहता, वरुण सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version