मेदिनीनगर. पलामू में तेज रफ्तार से चली आंधी-तूफान के साथ बारिश ने जम कर तबाही मचायी है. जिले के कई जगहों पर बेमौसम की बरसात ने लोगों को प्रभावित किया. कहीं आंधी-तूफान तो कहीं बारिश की बौछार ने जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. दोपहर बाद अचानक तेज हवाएं और आसमान में काले बादलों के छा जाने से माहौल डरावना बन गया. कहीं कहीं ओले गिरने से भी परेशानियों का सामना करना पड़ा. तेज हवा और बारिश होने से खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गयी. जिससे रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. तेज आंधी तूफान से कई जगह पेड़ टूटने के साथ ही टिन शेड व करकट सहित होर्डिंग्स भी उड़ते देखे गये. इस कारण कई घंटों तक बिजली गुल रही. हवाओं के तेज झोकों से कई प्रखंड में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गयी है. बारिश ने खेतों में काट कर रखी गयी गेहूं की फसल को बर्बाद कर दिया है. किसानों की महीनों की मेहनत कुछ ही घंटों में पानी में बर्बाद हो गयी. ओलावृष्टि के कारण आम के मंजर, नींबू के फसल पर भी इसका बुरा असर पड़ा है. सड़कों पर पानी जमा हो गया है, जिससे लोगों को आने जाने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. तेज हवा के झोंके के कारण कुछ समय के लिए आवागमन पूरी तरह बंद हो गया. लोग इधर-उधर भागते देखे गये. सतबरवा में बकोरिया कब्रिस्तान के समीप रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर सड़क पर गिर गयी. जिसके कारण करीब एक घंटा से अधिक सड़क के दोनों ओर से आवागमन बाधित रहा. विश्रामपुर प्रखंड में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुयी. प्रखंड के कई क्षेत्रों में तेज गर्जना के साथ हल्की तो कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि भी हुई है. जिससे गेहूं व सब्जी के फसलों का नुकसान हुआ है. वही आम व महुआ के फल को भी काफी क्षति पहुंची है. तेज हवा के कारण विद्युत आपूर्ति भी तीन -चार घंटे तक प्रभावित हुआ. हालांकि उमस भरी गर्मी से आम लोगों को राहत भी मिली है. पाटन में भी तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई है. वहीं अन्य प्रखंडों में भी केमोन बेस इसी तरह की स्थिति बनी रही.
संबंधित खबर
और खबरें