भ्रष्टाचार की बुनियाद पर चल रही है हेमंत सरकार : आलोक चौरसिया

डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की बुनियाद पर चल रही है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 5, 2025 9:24 PM
an image

सतबरवा. डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार की बुनियाद पर चल रही है. जिस कारण झारखंडियों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि बालू , कोयला, पत्थर माफिया के साथ-साथ भ्रष्ट अफसर राज्य के खजाने को लूटने में लगे हुए हैं. मगर सरकार में बैठे लोग कुंभकर्णी नींद में सोये हुए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विकास योजनाएं लगभग ठप पड़ी हुई है. इस सरकार को जनता की समस्या से कोई लेना-देना नहीं है. विधायक चौरसिया में कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार की सभी योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही है. उन्होंने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमला की निंदा करते कहा कि जाति धर्म पूछ निहत्थे सैलानियों को मारना कायरता है. इस बार पूरे देश की जनता ने नरेंद्र भाई मोदी पर विश्वास करते हुए दुश्मन देश पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई लड़ने की ठान ली है ताकि आतंकवाद का खात्मा किया जा सके. इस दौरान विधायक ने क्षेत्र का भ्रमण किया. लोगों की समस्याएं सुनी. इसके अलावा अन्य कई शादी समारोह में भाग लिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि राणा प्रताप कुशवाहा, रमेश प्रसाद, कमलेश प्रसाद सुधीर प्रसाद महेश यादव समेत कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version