श्री राम जय हनुमान के उद्घोष से गूंजा हुसैनाबाद

श्रीराम के जयघोष के साथ हुसैनाबाद के जुलूस में शहरी वा ग्रामीण क्षेत्र के 37 अखाड़ा मंडल समिति के लोग शामिल हुए.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 7, 2025 8:11 PM
an image

हुसैनाबाद. श्रीराम के जयघोष के साथ हुसैनाबाद के जुलूस में शहरी वा ग्रामीण क्षेत्र के 37 अखाड़ा मंडल समिति के लोग शामिल हुए. सोमवार की सुबह जुलूस के पूर्व रामभक्तों ने शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के अखाड़ा समिति के लोगों को जुलूस में आने का निमंत्रण दिया. दोपहर 12 बजे से लोगों की हुजूम शहर के महावीर जी मंदिर परिसर के बीच जमा होने लगा. वहां से महावीर मंडल समिति के तत्वाधान में शंखनाद से जुलूस की शुरुआत की गयी. जुलूस के स्वागत में शहर के कई घरों की छत से लोगों ने पुष्पवर्षा की गयी. जुलूस के दौरान जय श्री राम जय हनुमान के जोशीले नारों के साथ पूरा माहौल राममय बना रहा. गांधी चौक के समीप कई आंकड़ों का मिलान हुआ. जिसमें पुरानी बाजार, मोकबरा रोड, कुर्मी टोला, रविदास नगर, जपला चौबे, मोहम्दाबाद, दीवान बीघा,पचंबा, बैरवा, महूअरी, कनुआ बिगहा, जपला धरहरा,देवरी, मेंहदीनगर, बसारी, लोचन सावपुरानी ठाकुर बाड़ी, समेत कई अखाड़ा समिति के लोग जुलूस में शामिल हुए. इसके बाद जुलूस अपने निर्धारित रूट, मोकबरा रोड, रविदास नगर, लंबी गली, राज टोली चौक, इस्लामगंज चौक, मुख्य बाजार होते हुए जेपी चौक स्थित भगवान भास्कर छठ के पास पहुंचकर समाप्त हुआ. जुलूस का नेतृत्व रामनवमी पूजा समिति के संयोजक लोकनाथ केशरी, जिला संघचालक दिनेश कश्यप, संतोष कश्यप, गौतम पटेल, श्रवण अग्रवाल, शिवपूजन चौधरी, राकेश तिवारी, सचिन आनंद, मनीष अग्रवाल, राजेंद्र पाल, संतोष कश्यप, बिक्कु कश्यप, पंकज गुप्ता, उदय विश्वकर्मा ने किया. इस शोभा यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व विधायक कमलेश कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह, निवर्तमान नगर अध्यक्ष शशि कुमार, विनोद कुमार सिंह, रवींद्र कुमार सिंह उर्फ बब्लू सिंह, युवा राजद नेता रवि यादव, विनय सिंह यादव, सूर्या सोनल सिंह, अजित सिंह, चंदन सिंह, रणविजय सिंह , विनय पासवान, पूर्व डीएसपी राम किंकर सिन्हा, डॉक्टर शिव प्रसाद मेहता, अजय प्रसाद गुप्ता, सतेंद्र चंदेल, रामेश्वर राम, उषा देवी सहित कई लोग शामिल थे. शोभायात्रा के दौरान स्थानीय कलाकारों ने भगवान श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान, के रूप को धारण किया था. कई स्थानों पर लोगों ने स्टॉल लगा कर पेयजल, शरबत की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान पुलिस प्रशासन महकमा पूरी तरह अलर्ट रहा. एसडीओ गौरांग महतो, एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब के साथ प्रशासनिक अधिकारी सक्रिय रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version