इफ्तार से समाज में बढ़ता है आपसी प्रेम व सौहार्द्र : वित्त मंत्री

प्रखंड के सरइडीह शाहपुर गांव में रमजान माह के अवसर पर शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 29, 2025 8:34 PM
an image

नौडीहा बाजार. प्रखंड के सरइडीह शाहपुर गांव में रमजान माह के अवसर पर शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ. इसमें राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर के अलावा काफी संख्या में हिंदू, मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया. वित्त मंत्री श्री किशोर ने कहा कि रमजान का पवित्र महीना कई मायने में महत्वपूर्ण है. शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के अलावा धार्मिक दृष्टिकोण से यह महीना काफी महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि रमजान माह में मुस्लिम समुदाय के लोग उपवास रह कर अल्लाह की इबादत करते हैं. इस दौरान वे लोग संसार की वास्तविकता से अवगत होते हैं. रमजान माह का जो संदेश है. उसे जीवन आत्मसात करना चाहिए. रमजान माह में इफ्तार का विशेष महत्व है. इस तरह के आयोजन से समाज में आपसी प्रेम व भाईचारा बढ़ता है. साथ ही सामाजिक समरसता कायम होती है. इफ्तार पार्टी का आयाेजन सनाउल्लाह अंसारी ने किया. मौके पर जिप सदस्य सुदामा प्रसाद, दीपक पासवान, अरुण सिंह, विजय प्रसाद, रफीक अंसारी, माेहन जायसवाल, राजेश कुमार, फारुख अंसारी, मुमजात अंसारी, मनउवर अंसारी, इमामुदीन अंसारी सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version