जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है.
By SATYAPRAKASH PATHAK | May 12, 2025 9:33 PM
पड़वा. जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक अवैध बालू के कारोबार को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत है. बावजूद बालू माफियाओं द्वारा बालू का अवैध कारोबार जारी है. दिन दहाड़े बड़े पैमाने पर बालू का कारोबार किया जा रहा है. पाटन-पड़वा थाना क्षेत्र के मेराल झरी निमिया स्थित जिंजोई नदी से बड़े पैमाने पर बालू का कारोबार किया जा रहा है. रात के 12 बजे से दिन के नौ बजे तक बालू का बेधड़क उठाव कर इसे ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है.
प्रतिबंधित क्षेत्र से हो रहा उठाव
राज्य सरकार पुल से 500 मीटर हट कर बालू घाट का नीलामी करती है. ताकि पुल को कोई नुकसान न हो. लेकिन मेराल स्थित जिंजोई नदी में बने पुल के सटे बालू उठाव किया जा रहा है. बालू की चोरी नहीं, बल्कि दिन दहाड़े उठाव किया जा रहा है. बालू माफिया स्थल पर खड़े होकर उठाव कराते हैं. प्रशासन और बालू माफियाओं का ऐसा गंठजोड़ है कि इनके अलावा गांव का कोई व्यक्ति बालू नहीं उठा सकता. ग्रामीण इन बालू कारोबारियों से ही तीन से चार हजार रुपये ट्रैक्टर में बालू खरीदते हैं. गलती से अगर नये ट्रैक्टर वाले नदी में घुस जाये, तो तुरंत पुलिस पहुंच जाती है. लेकिन ये माफिया दिन रात बालू का कारोबार करे तो कोई रोकने वाला नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .