प्रभु श्रीराम के आदर्श को अपने जीवन में उतारें

नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर महावीर नवयुवक दल जेनरल के द्वारा मंगलवारी जुलूस निकाली गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | April 2, 2025 9:14 PM
an image

मेदिनीनगर. नगर निगम क्षेत्र के शाहपुर महावीर नवयुवक दल जेनरल के द्वारा मंगलवारी जुलूस निकाली गयी. इसमें झांकी में राम दरबार व हनुमान का तांडव दिखा कर दर्शन किया गया. वही राम भक्तों के द्वारा जय श्रीराम, हर महादेव के जयकारे एवं गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकाला गया. पारंपरिक अस्त्र-शस्त्रों व महावीरी झंडा के साथ बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुये. जुलूस के दौरान डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया शामिल हुए. उन्होंने रामनवमी की शुभकामना दी. कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्श को अपने जीवन में उतारें. जुलूस विवेकानंद चौक से निकल कर पनेरीबांध रोड विवेकानंद नगर होते हुए शाहपुर बाजार मोहल्ला, गढ़वा रोड हरिजन मोहल्ला से नगर भ्रमण करते हुए शाहपुर बाजार मोहल्ला स्थित महावीर मंदिर जुलूस पहुंचा. राम भक्तो ने तलवार बाजी, लाठी डंडा आदि का खेल प्रदर्शन किया. इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया. शिवसेना संघ, चंद्रशेखर आजाद क्लब, वीर बजरंग दल, नवयुवक एकता संघ के द्वारा भी काफी संख्या में लोग लाइट साउंड के साथ महावीर नवयुवक दल जेनरल के साथ मिलान कर पूरे शाहपुर नगर भ्रमण किया. इसके बाद महावीर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद प्रसाद वितरण करते हुए जुलूस को समापन किया गया. जेनरल के अध्यक्ष ने बताया कि चार अप्रैल को सप्तमी जुलूस रात्रि आठ बजे निकाल कर पूरा नगर भ्रमण करते हुए पांच अप्रैल के सुबह छह बजे रावण दहन किया जायेगा. छह अप्रैल नवमी के रात तक झांकी प्रस्तुति साथ-साथ धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. शोभायात्रा में जेनरल के मुख्य संरक्षक धर्मेंद्र जायसवाल, शेखर सिंह, अनिल जायसवाल, भोला पांडेय, डब्ल्यू जायसवाल , सुनील गुप्ता, दीपक जायसवाल, शशांक सुमन, मुकेश अग्रवाल, पंकज जयसवाल, पिंटू जायसवाल, सुनील गुप्ता, मोनू जायसवाल, अशेंद्र सिंह, वीरेंद्र जायसवाल, मिंशु जायसवाल, लवलेश प्रजापति, सोनू जायसवाल, गणेश जायसवाल, उमेश जायसवाल, बैजनाथ प्रसाद, राजेंद्र पासवान, दिनेश पासवान, सुनील कुमार सिन्हा, पंकज जायसवाल, त्रिपुरारी जायसवाल, राकेश जायसवाल, राजेंद्र मिश्रा, अमित विश्वकर्मा, मनोज जायसवाल, विकास जायसवाल सहित कई लोग शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version