हरिहरगंज.मेदिनीनगर झालसा के निर्देशानुसार व डालसा पलामू के द्वारा रविवार को प्रखंड सभागार में विधिक सेवा सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. मौके पर लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ संतोष कुमार पांडेय ने कहा कि आम लोगों को विधिक की जानकारी होना जरूरी है. उन्होंने कहा कि सशक्तिकरण शिविर का उद्देश्य आम लोगों में जागरूकता लाने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाना है. उन्होंने कहा कि इसी उद्देश्य से जिले के 21 प्रखंड में सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में लोग अपने अधिकार से वंचित रह जाते हैं. इसलिए प्राधिकार के द्वारा न सिर्फ लोगों को विधिक रूप से सशक्त किया जा रहा है, बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी व लाभ गांव – गांव तक पहुंचाये जा रहे हैं. वही बीडीओ पारितोष प्रियदर्शी ने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजना सुदूरवर्ती इलाके तक पहुंचे इसके लिए अब डालसा भी सहयोग कर रहा है. उन्होंने कहा कि बालिका स्वावलंबन के तहत और बालिका समृद्धि योजना के द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है. साथ ही महिलाओं के लिए कई योजनाएं संचालित की जा रही है. जिससे महिलाएं अब आत्म निर्भर हो रही हैं. उन्होंने मनरेगा योजना, जॉब कार्ड, जेएसएलपीएस से महिला समूह को ऋण स्वीकृति ,विधवा पेंशन, स्वामी विवेकानंद पेंशन,जन्म मृत्यु प्रमाण-पत्र बनाने, प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धावस्था पेंशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं सीओ मनीष कुमार सिन्हा ने कहा जागरूकता से ही सशक्तिकरण आ सकता है. उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति अब न्याय से वंचित नहीं रहेगा. न्याय को सुलभ बनाने के लिए ही इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इस अवसर पर मनोज यादव, अमित कुमार पांडेय, पीएलवी के अलावे ब्रजेश कुमार, प्रभाकर प्रेम सिंह, संजीव कुमार, उत्तम दास, प्रखंड अंचल कर्मी के अलावा सुनील रवि, मुन्ना राम, अजित भुईयां, उमेश भुईयां, सुनील भुईयां, दीपक कुमार, कन्हाई राम, जितेंद्र राम, तिला देवी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें