सेवा सदन के निर्माण में रतन देवी जैन का अहम योगदान

पलामू चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक हुई.

By ANUJ SINGH | June 15, 2025 9:19 PM
feature

मेदिनीनगर. रविवार को होटल ज्योतिलोक के सभागार में पलामू चेंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की बैठक हुई. चेंबर के वरिष्ठ सदस्य व शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी सुरेश जैन की माता रतन देवी जैन के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गयी. दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. मौके पर चेंबर अध्यक्ष आनंद शंकर ने कहा सुरेश जैन का परिवार हमेशा से सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है. स्वर्गीय रतन देवी जैन के योगदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. सुरेश जैन के पिता स्वर्गीय प्रकाश चंद जैन के नाम से सेवा सदन को शुरूआत कराया जा रहा था. उस समय स्वर्गीय रतन देवी जैन ने भरपूर सहयोग किया था. उनके ही अथक प्रयास और योगदान से आज शहर के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेवा सदन एक वरदान साबित हुआ है. बैठक में कुछ दिन पूर्व युवा दवा व्यवसायी सप्त ऋषि भट्टाचार्य के तबीयत खराब होने के बाद रांची में अचानक निधन होने पर भी एक मिनट का मौन रखा गया और उनके आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. सुमित्र भट्टाचार्य के छोटे भाई थे. इस दौरान अहमदाबाद में हुए विमान दुर्घटना में मारे गये यात्रियों की आत्मा के शांति के लिए भी एक मिनट का मौन रखा गया. मौके पर चेंबर के वरिष्ठ सदस्य कृष्ण अग्रवाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रिंकू दुबे, राजदेव उपाध्याय, प्रदीप कुमार, इंद्रजीत सिंह डिंपल , आलोक माथुर, बद्री अग्रवाल , अरविंद गुप्ता, विक्रांत सिंघानिया, राकेश कुमार, अभय कुमार, सुमित अग्रवाल, साकेत रंजन, श्रवण कुमार चौधरी, प्रेम जायसवाल, सुरेंद्र तिवारी, अमिताभ मिश्रा, विनोद कुमार अग्रवाल, एनके भाटिया, राजहंस अग्रवाल, प्रधान सक्सेना, वरिष्ठ सदस्य सहित कई लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version