पांकी विधानसभा से BJP प्रत्याशी डॉ शशि भूषण मेहता ने भरा पर्चा, कहा- पलामू के पांचों सीटों पर होगी भाजपा की जीत

Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी प्रत्याशी कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि पलामू की पांचों विधानसभा सीट पर कमल खिलेगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ पांकी ही नहीं बल्कि पलामू के सभी विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी.

By Pritish Sahay | October 21, 2024 6:13 PM
an image

Jharkhand Assembly Election 2024: पलामू, सैकत चटर्जी- पलामू के पांकी विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता ने सोमवार को नामांकन किया. अपने समर्थकों के साथ बीजेपी प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि पलामू के पांचों विधानसभा सीट पर बीजेपी की जीत होगी.

पलामू में खिलेगा कमल

बीजेपी प्रत्याशी कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि पलामू की पांचों विधानसभा सीट पर कमल खिलेगा. झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाने में अहम भूमिका निभायेगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ पांकी ही नहीं बल्कि पलामू के सभी विधानसभा सीट पर बीजेपी जीत दर्ज करेगी. प्रत्याशी शशि भूषण मेहता के साथ प्रस्तावक के रूप में आए बीजेपी जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने भी जेएमएम पर कई आरोप लगाते हुए कहा की इस चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.

JMM पर जोरदार हमला

नामांकन के दौरान बीजेपी प्रत्याशी कुशवाहा डॉ शशि भूषण मेहता ने प्रदेश की जेएमएम सरकार पर बड़ी हमला किया. उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में सरकार ने कोई ठोस योजना नहीं चलाई. न ही अपने चुनावी वादे को पूरा किया. उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को नौकरी देने में भी जेएमएम सरकार अपना वादा पूरा नहीं किया. कुशवाहा ने कहा कि जेएमएम सरकार किलो दर से बालू बेचने का काम किया है. लेकिन, अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनेगी तो बालू फ्री कर देगी.

Also Read: Jharkhand: विधानसभा चुनाव में इस गांव के लोग नहीं करेंगे मतदान, नहीं हुई मांगें पूरी, वोट बहिष्कार का किया फैसला

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version