Jharkhand Chunav 2024: छत्तरपुर विधानसभा की जनता ने इस विधायक को छोड़ नहीं दिया किसी को दूसरा मौका
Jharkhand Chunav 2024: छत्तरपुर विधानसभा की जनता ने राधाकृष्ण किशोर को छोड़ किसी और को मौका नहीं दिया. यह विधानसभा क्षेत्र पहली बार 1977 में अस्तित्व में आया.
By Sameer Oraon | October 22, 2024 1:33 PM
Jharkhand Chunav 2024,पलामू: छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास बड़ा दिलचस्प रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां की जनता ने एक विधायक को छोड़कर किसी को दोबारा मौका नहीं दिया. राधाकृष्ण किशोर एकलौते विधायक थे, जिन्हें अपना कार्यकाल रिपीट करने का अवसर मिला. बताया जाता है कि छत्तरपुर विधानसभा क्षेत्र 1977 में अस्तित्व में आया. पहली बार 1977 में जोरावर राम (अब दिवंगत ) ने जीत दर्ज की थी. वह एकीकृत बिहार में मंत्री भी बने थे.
पहली बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव जीते राधा कृष्ण किशोर
उसके बाद 1980 में पहली दफा कांग्रेस के टिकट पर राधा कृष्ण किशोर ने जीत दर्ज की. 1985 में दोबारा किशोर ही जीते. 1990 में जनता दल के लक्ष्मण राम जीते. 1995 में किशोर ने फिर वापसी की. 2000 में राजद के मनोज कुमार से वह चुनाव हार गये. 2005 के चुनाव में किशोर जदयू के टिकट पर लड़ कर जीते. 2009 में सुधा चौधरी ने जदयू के टिकट पर इस सीट से चुनाव जीता. मंत्री भी बनीं.
2014 में राधा कृष्ण किशोर भाजपा में शामिल हो गये. चुनाव भी जीते, लेकिन 2019 के चुनाव में भाजपा ने किशोर का टिकट काट दिया. 2019 में छत्तरपुर विधानसभा सीट से भाजपा के टिकट पर पुष्पा देवी ने चुनाव जीता. 2024 के चुनाव में भाजपा ने फिर से पुष्पा देवी को उम्मीदवार बनाया है. चर्चा है कि राधाकृष्ण किशोर महागठबंधन के प्रत्याशी हो सकते हैं. यदि ऐसा हुआ, तो चुनावी रोमांच बढ़ेगा. अब तक का जो आंकड़ा है, उसमें किशोर को छत्तरपुर की जनता ने पांच बार मौका दिया है.
यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .