कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने अरुण सिन्हा को छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2023 12:43 PM
an image

कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को अरुण सिन्हा की लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस की माने तो अरुण सिन्हा ने सुजीत सिन्हा के बारे में काफी जानकारी पुलिस को दी है. जानकारी के अनुसार सुजीत सिन्हा के द्वारा छत्तीसगढ़ में भी अवैध रूप से वसूली किए गए पैसों का निवेश किया है. पुलिस अरुण सिंन्हा से इस बात की भी जानकारी ले रही है कि उसके परिवार के और कौन-कौन लोग सुजीत सिंन्हा को मदद करते हैं. पलामू पुलिस के अनुसार पहली बार ऐसा हुआ है कि सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है.

बताते चलें कि पिछले 27 जून को पलामू के पिपरा थाना क्षेत्र स्थित चपरवार में एनएच 98 निर्माण कार्य में लगी शिवालय कंस्ट्रक्शन कंपनी पर सुजीत सिन्हा ने हीं हमला करवाया था. इस हमले में कंपनी का एक कर्मी शिवजी दास को गोली लगी थी. जिसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए सुजीत सिन्हा के गिरोह के लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार अभियान चला रही है. इसी कड़ी में पिछले 3 दिन पहले सुजीत सिन्हा के एक मुख्य कर्ताधर्ता रिकी खान को भी पलामू पुलिस ने रांची से गिरफ्तार किया था.

Also Read: गिरिडीह में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, दोनों ओर से हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, दो लोग घायल

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version