कुख्यात अपराधी सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को पलामू पुलिस ने छत्तीसगढ़ के रायपुर से गिरफ्तार किया है. दरअसल, पुलिस को अरुण सिन्हा की लंबे समय से तलाश कर रही थी. पुलिस की माने तो अरुण सिन्हा ने सुजीत सिन्हा के बारे में काफी जानकारी पुलिस को दी है. जानकारी के अनुसार सुजीत सिन्हा के द्वारा छत्तीसगढ़ में भी अवैध रूप से वसूली किए गए पैसों का निवेश किया है. पुलिस अरुण सिंन्हा से इस बात की भी जानकारी ले रही है कि उसके परिवार के और कौन-कौन लोग सुजीत सिंन्हा को मदद करते हैं. पलामू पुलिस के अनुसार पहली बार ऐसा हुआ है कि सुजीत सिन्हा के भाई अरुण सिन्हा को गिरफ्तार किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें