Jharkhand Election 2024: बीजेपी पर बरसे खरगे, कहा- भाजपा झपटमारों की पार्टी, झारखंड से लूट रही कोयला और लोहा

Jharkhand Election 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को झारखंड में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने पलामू में एक सभा को संबोधित किया. खरगे ने बीजेपी को झपटमारों की पार्टी कहा. साथ ही पीएम मोदी पर झारखंड से कोयला और लोहा लूटने का आरोप लगाया.

By Pritish Sahay | November 11, 2024 9:04 PM
an image

Jharkhand Election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव में सोमवार को राजनीतिक दलों के दिग्गज प्रचारकों ने जमकर प्रचार किया. प्रचार अभियान के आखिरी दिन कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पलामू में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान खरगे ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी को झपटमारों की पार्टी कहा. उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो झारखंड से कोयला और लोहा लूट रहे हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संविधान को बदलने से रोकने के लिए हमें राज्यों में चुनाव जीतने की जरूरत है.

देश को तोड़ने की कोशिश कर रही है बीजेपी- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष किया. खरगे ने कहा कि दोनों अपने-अपने भाषणों में विरोधाभासी बयान दे रहे हैं. एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नारा है एक हैं तो सेफ हैं वहीं मुख्यमंत्री योगी का नारा है बंटेंगे तो कटेंगे. उन्होंने कहा कि पहले पीएम मोदी और सीएम योगी यह तय कर लें कि उनका कौन सा नारा है. खरगे ने कहा कि हमने देश को सुरक्षित रखा है. अब लोग देश को तोड़ने आए हैं और इसलिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. अगर वे कांग्रेस की तरह सबको साथ लेकर काम करते तो ऐसी बातें नहीं होती.

राम मंदिर की छत से टपकता है पानी- खरगे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि बीजेपी जिस किसी चीज को छूती है, वह नष्ट हो जाती है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि राम मंदिर की छत से पानी टपकता है. बुलेट ट्रेन का पुल गिर गया. वहीं खरगे ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के कपड़ों को लेकर भी हमला किया. खरगे ने कहा कि उन्हें भगवा कपड़ा पहनकर लोगों को बेवकूफ नहीं बनाना चाहिए. उन्हें अन्य नेताओं की तरह सफेद कपड़ा पहनने की जरूरत है.

विधायकों को खरीदती है बीजेपी- खरगे

मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उन पर विधायकों को खरीदने का आरोप लगाया. खरगे ने कहा कि विपक्ष पर दबाने बनाने और निर्वाचित सरकार को गिराने के लिये बीजेपी विधायकों को खरीदती है. उन्होंने पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अदाणी और अंबानी के साथ मिलकर केंद्र सरकार चलाने का भी आरोप लगाया.

Also Read: Jharkhand Election 2024: ‘नाय रोके पारभी’, BJP पर बरसीं कल्पना सोरेन, कहा- नहीं कामयाब होगी साजिश

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version