Jharkhand: मेदिनीनगर में रॉकेट की वजह से लगी आग, लाखों का नुकसान

दीपावली की रात मेदिनीनगर में भयंकर हादसा लोगों की सजगता से टला. शहर के एक कलर लैब में रॉकेट की वजह से आग लग गई. करण कलर लैब नाम की यह दुकान छह मुहान से गणपति धर्मशाला की तरफ जाने वाले रास्ते में होटल सुकृत के बगल के मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में है. आग लगने की घटना रात करीब नौ बजे घटी है.

By Rahul Kumar | October 25, 2022 12:10 PM
feature

Palamu News: दीपावली की रात मेदिनीनगर में भयंकर हादसा लोगों की सजगता से टला. शहर के एक कलर लैब में रॉकेट की वजह से आग लग गई. करण कलर लैब नाम की यह दुकान छह मुहान से गणपति धर्मशाला की तरफ जाने वाले रास्ते में होटल सुकृत के बगल के मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स में है. आग लगने की घटना रात करीब नौ बजे घटी है.

क्या है घटनाक्रम

लैब के मालिक करुणा करण ने बताया कि नीचे सड़क पर कुछ युवक पटाका छोड़ रहे थे. इसी क्रम में रॉकेट बम छोड़ने से वो सीधा लैब में जा घुसा. इससे तुरंत आग फैलने लगी. आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए होटल सुकृत की छत से पानी डाल कर आग को फैलने से रोक दिया. बाद में दमकल भी पहुंची. श्री करण ने बताया कि आग लगने से उनको करीब दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है. अगर लोग तत्परता नहीं दिखाई होती तो पूरे कॉम्प्लेक्स में आग फैल सकती थी.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version