पलामू के पांच खिलाड़ियों का झारखंड स्केटिंग टीम में चयन, बेंगलुरु में आयोजित प्रतियोगिता में होंगे शामिल

पलामू जिले के स्केटिंग के पांच खिलाड़ियों का सेलेक्शन स्टेट टीम में हुआ है. इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पलामू जिले का मान बढ़ाया है. इनका चयन झारखंड राज्य टीम में किया गया है. ये खिलाड़ी 11 से 22 दिसंबर तक बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

By Rahul Kumar | November 13, 2022 11:22 AM
feature

पलामू जिले के स्केटिंग के पांच खिलाड़ियों का सेलेक्शन स्टेट टीम में हुआ है. इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पलामू जिले का मान बढ़ाया है. इनका चयन झारखंड राज्य टीम में किया गया है. ये खिलाड़ी 11 से 22 दिसंबर तक बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. रविवार को टाउन हॉल के प्रांगण में डालटनगंज स्केटिंग ट्रेनिंग सेंटर के तत्वावधान में एक समारोह का आयोजन कर चयनित खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया. इनके साथ उन खिलाडियों को भी सम्मान मिला जिन्होंने हाल के दिनों में धनबाद व रांची में आयोजित प्रतियोगिताओं में मेडल प्राप्त किया था.

कम संसाधन संपन्न पलामू ने हमेशा किया बेहतर प्रदर्शन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसडीपीओ सुरजीत सिंह ने कहा कि पलामू में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. पलामू के खिलाड़ी हमेशा कम संसाधन में बेहतर कर दिखाया है. खिलाड़ियों के सफलता में उनके कोच व माता-पिता की भी अहम भूमिका है. जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहड़ा ने कहा कि सरकार खेल को लेकर गंभीर है और खेलों को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाए क्रियाशील हैं. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को लगन और मेहनत से अपने लक्ष की ओर बढ़ते रहना चाहिए. माटी कला बोर्ड के अविनाश देव ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में उनकी ओर से हर संभव मदद की जाएगी.

Also Read: राष्ट्रपति दौरे को लेकर 14 और 15 नवंबर को सामान्य यातायात पर पाबंदी, जानें कैसी रहेगी यातायात व्यवस्था

इनका हुआ है राज्य टीम में चयन

11 से 22 दिसंबर तक बेंगलुरु में आयोजित राष्ट्रीय स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए झारखंड के राज्य टीम में पलामू के अद्वैत रंजन, केशव भिमानिया, मयंक सोनी, आदित्य मोदी व अनिमेष रंजन का चयन किया गया है. साथ ही सीबीएसई स्कूल स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पलामू के शिवम, मन्नत व आर्यन पंजाब जायेंगे.

इन्हें किया गया सम्मानित

प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले केशव भिमानिया (तीन गोल्ड), मयंक सोनी (तीन सिल्वर), अद्वैत रंजन (दो सिल्वर), हसन अख्तर (एक सिल्वर), अनिमेष रंजन ( दो ब्रॉन्ज), आदित्य मोदी ( तीन सिल्वर) , अलंकृत सिद्धार्थ ( राष्ट्रीय टीम में चयन) को सम्मानित किया गया.

Also Read: पलामू के मेदिनीनगर सेंट्रल जेल में नशे के आदी कैदियों के निशाने पर छिपकली, हरकत जान रह जायेंगे हैरान

ये थे मौजूद

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में एसडीपीओ सुरजीत सिंह , विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहडा, माटी कला बोर्ड के अविनाश देव् मौजूद थे. इस अवसर पर खेल प्रेमी व खिलाड़ियों के अभिभाबक सुप्रिया रंजन अग्रवाल, पम्मी सिद्धार्थ, सुषमा सिंह, लवली मोदी, विनोद कुमार, आशीष सोनी,अनिल रंजन आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग सेंटर के कोच चन्दन कुमार ने किया.

रिपोर्ट : सैकत चटर्जी, पलामू

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version