झारखंड सरकार को सिंडिकेट चला रही है : रघुवर

सीओ ऑफिस से लेकर सीएमओ तक भ्रष्टाचार है. सरकार को सिंडिकेट चला रही है.

By SATYAPRAKASH PATHAK | May 27, 2025 9:27 PM
an image

मेदिनीनगर. सीओ ऑफिस से लेकर सीएमओ तक भ्रष्टाचार है. सरकार को सिंडिकेट चला रही है. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मंगलवार को परिसदन में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में कही. उन्होंने कहा की सरकार रिवर्स गियर में चल रही है. राज्य में ट्रांसफर- पोस्टिंग का उद्योग रही चला रही है. एक से डेढ़ साल में डीसी का ट्रांसफर कर दिया जा रहा है. भ्रष्टाचार चरम पर है. प्रतिदिन हत्या हो रही है. राजधानी तक सुरक्षित नहीं है. सरकार झूठ के बुनियाद पर चल रही है. जनता सवा पांच साल के शासन से त्रस्त है. कहा की यह विडंबना कि है कि आदिवासी मुख्यमंत्री रहने के बावजूद भी आदिवासी बेटी-महिला पर गैंगरेप और अत्याचार हो रहा है. मंईयां सम्मान योजना के बारे में कहा कि झारखंड में 18 से 50 साल की 70 लाख महिलाएं हैं. लेकिन मात्र 25 से 30 लाख महिलाओं को ही मंईयां सम्मान योजना का लाभ दिया जा रहा है. कहा कि सरकार चुनाव के पहले बिना किसी शर्त के मंईयां सम्मान योजना का लाभ दे रही थी. लेकिन चुनाव जीतने के बाद उसमें शर्त लगा दी गयी है. महिलाओं को ठगा जा रहा है. दिव्यांग व विधवा महिला को पांच-पांच महीने से पेंशन नहीं मिल रही है. कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है. बीजेपी के शासनकाल में उग्रवाद अंतिम चरण में था. अभी आये दिन कई जिलों में उग्रवाद देखने को मिल रहा है. लेकिन केंद्र सरकार ने तय किया है कि 31 मार्च 2026 तक पूरी तरह से उग्रवाद को खत्म कर दिया जायेगा. कहा कि पलामू की जनता सवाल पूछा रही है कि पलामू मेडिकल कॉलेज में अभी तक प्रोफेसर व डॉक्टर पूरी तरह से नहीं हैं. जबकि बीजेपी की सरकार ने जमशेदपुर, दुमका, हजारीबाग व पलामू में मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास व उद्घाटन किया था. उन्होंने कहा कि इस स्थिति को सुधारने के लिए जनता को जहां भी जरूरत पड़ेगी. हम वहां खड़े रहेंगे. पलामू, गढ़वा व लातेहार में चौपाल लगा कर लोगों की समस्याएं सुनी जायेगी. कहा की झामुमो अपने 30 विधायकों को लेकर छत्तीसगढ़ गया थी. जनता जानना चाहती हैं कि इसका पैसा किसने खर्च किया था. कहीं शराब सिंडिकेट ने तो यह सारा खर्च नहीं उठाया था. इसकी जांच सीबीआई को करनी चाहिये. मौके पर सांसद बीड़ी राम, पांकी विधायक डॉ शशिभूषण मेहता, डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया, भाजपा जिलाध्यक्ष अमित तिवारी मौजूद थे

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version