Palamu Medical college News: पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के पोखराहा खुर्द स्थित मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज के छह विभाग ऐसे हैं. जहां एक भी शिक्षक नहीं है. जिसके कारण मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र व छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है. मेडिकल कॉलेज में दो बैच के विद्यार्थी नामांकन ले चुके हैं. नीट परीक्षा का रिजल्ट घोषित हो गया है. अब तीसरे बैच के विद्यार्थियों का नामांकन जल्द ही शुरू होगा. काउंसलिंग के बाद मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज में भी बच्चों का दाखिला शुरू हो जायेगा. लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि मेडिकल कॉलेज में छह विभाग ऐसे हैं जहां शिक्षकों की नियुक्ति ही नहीं हुई. शिक्षकों के अभाव में मेडिकल कॉलेज के छात्र व छात्राओं का पढ़ाई बाधित हो रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें