झारखंड भवन में नहीं मिला कमरा, जमीन पर बैठकर खाने लगे विधायक, सीएम हेमंत सोरेन से कह दी ये बात

Jharkhand Politics: विधायक डॉ मेहता ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ, झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को भी घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड के भाजपा विधायक से ऐसा व्यवहार हो रहा है. यह अपमान विधायिका का है. यह बर्दाश्त के योग्य नहीं है. विधायक ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से इसकी तहकीकात की, तो पता चला कि एक कमरा पूर्व विधायक के नाम पर बुक है. शेष सभी कमरे खाली हैं.

By Mithilesh Jha | June 6, 2025 7:10 PM
an image

Jharkhand Politics: पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक डॉ शशिभूषण मेहता को दिल्ली स्थित झारखंड भवन में कमरा नहीं मिला, तो वह रिसेप्शन पर ही धरने पर बैठ गये. मुख्यमंत्री को खरी-खरी सुना दी. उन्होंने इसकी शिकायत विधानसभा अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री संजय सेठ और मुख्यमंत्री की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन से भी की. पांकी विधायक ने कहा, ‘मुख्यमंत्री जी, एक आंख में काजल और दूसरे में सूरमा नहीं चलेगा.’

विधायक डॉ शशिभूषण मेहता ने बुक कराये थे 2 कमरे

विधायक डॉ मेहता ने अपने नाम से दो कमरे बुक करवाये थे. शुक्रवार को जब वे झारखंड भवन पहुंचे, तो रिसेप्शन काउंटर पर उनसे कहा गया कि कोई कमरा खाली नहीं है. इससे आहत विधायक वहीं रिसेप्शन के सामने लगेज के साथ जमीन पर बैठ गये. विधायक ने अपना टिफिन खोला और वहीं पर भोजन किया.

विधायक ने मुख्य सचिव को दी घटना की जानकारी

विधायक डॉ मेहता ने पूरे मामले की जानकारी झारखंड के मुख्य सचिव को दी है. विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो को इस घटना की जानकारी देते हुए विधायक डॉ मेहता ने बताया कि झारखंड के भाजपा विधायक को अपमानित किया गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले ही अपने नाम से 2 कमरे बुक करवाये थे. बुकिंग कन्फर्म भी की गयी थी. फिर झारखंड भवन पहुंचने के बाद उनसे कहा गया कि उनके नाम से सिर्फ एक ही कमरा बुक है.त अन्य कोई कमरा खाली नहीं है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संजय सेठ और कल्पना मुर्मू सोरेन को भी बताया

विधायक डॉ मेहता ने केंद्रीय राज्यमंत्री संजय सेठ, झामुमो विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन को भी घटना के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि झारखंड के भाजपा विधायक से ऐसा व्यवहार हो रहा है. यह अपमान विधायिका का है. यह बर्दाश्त के योग्य नहीं है. विधायक ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर से इसकी तहकीकात की, तो पता चला कि एक कमरा पूर्व विधायक के नाम पर बुक है. शेष सभी कमरे खाली हैं.

इसे भी पढ़ें : Birsa Tourist Circuit: पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होंगी भगवान बिरसा से जुड़ी ये जगहें

इसे भी पढ़ें : झारखंड का वो गांव, जहां से अंग्रेजों ने भगवान बिरसा मुंडा को किया गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : बिरसा मुंडा ने आदिवासियों के लिए देखे थे ये 5 सपने, आज भी हैं अधूरे

इसे भी पढ़ें : भगवान बिरसा मुंडा की ‌जिंदगी से हर किसी को सीखनी चाहिए ये 5 बातें

सीएम से झारखंड भवन के संचालकों पर कार्रवाई की मांग

विधायक ने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च करके सरकार ने झारखंड भवन का निर्माण कराया है. आखिर किसके लिए यह भवन बना है. झारखंड के विधायक को कमरा के लिए अपमानित होना पड़ रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कहा कि एक आंख में सूरमा और दूसरे में काजल नहीं चलेगा. झारखंड भवन की व्यवस्था में जो लगे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करें, ताकि व्यवस्था सही तरीके से चले. झारखंड के विधायकों को यहां सुविधा मिल सके.

इसे भी पढ़ें

मेरा कहा कभी नहीं मरेगा, उलगुलान! उलगुलान!! पढ़ें, भगवान बिरसा मुंडा के क्रांतिकारी वचन

LPG Price Today: 4 महानगरों से भी महंगा एलपीजी सिलेंडर झारखंड में, जानें 6 जून को आपको कितने में मिलेगा रसोई गैस

रांची, जमशेदपुर, डालटनगंज और बोकारो का तापमान गिरा, आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Flag March: झारखंड में बकरीद से पहले इस इलाके में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version