VIDEO: झारखंड में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में डकैती, बोगी के अंदर 8-10 राउंड फायरिंग

जानकारी के अनुसार, सबंलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस के लातेहार स्टेशन से खुलने के बाद एस-9 बोगी में अपराधियों ने हथियार के बल पर यात्रियों से करीब 45 मिनट तक लूटपाट की. अपराधियों ने महिला यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार भी किया. बच्चों के साथ भी मारपीट की. अपराधी यात्रियों के साथ गाली-गलौज भी कर रहे थे.

By Jaya Bharti | September 24, 2023 2:53 PM
an image

झारखंड में संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस में डकैती हुई है. घटना शनिवार देर रात करीब 11.30 बजे की है, जब लातेहार स्टेशन पार करते ही करीब 10-12 की संख्या में अपराधी ट्रेन के स्लीपर बोगी में घुस गए. अपराधियों ने यात्रियों से नगदी, जेवर सहित 10 लाख रुपये की लूटपाट की. इस दौरान अपराधियों ने 8-10 राउंड फायरिंग भी की. पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया. इस घटना में आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए. घटना छिपादोहर की बतायी जाती है. यात्रियों को अस्पताल में इलाज कराया गया. डालटनगंज स्टेशन पहुंचने के बाद यात्रियों ने जमकर हंगामा. डालटनगंज स्टेशन से करीब 3.39 बजे ट्रेन खुली. स्टेशन पर करीब 2.30 बजे घंटा ट्रेन रूकी रही.

Also Read: झारखंड : संबलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस ट्रेन में डकैती, बोगी के अंदर 8-10 राउंड फायरिंग, महिलाओं से दुर्व्यवहार

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version