मेदिनीनगर. पलामू प्रमंडल के साहित्यकार व व्यवसायी स्वर्गीय ज्योति प्रकाश की पुण्य तिथि 29 जून को है. उन्हें शास्त्रीय संगीत एवं साहित्य जगत के उत्थान के लिए आज भी याद किया जाता है. उन्होंने जनता शिवरात्रि कॉलेज की स्थापना की थी. जेएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राणा सिंह ने बताया कि स्वर्गीय ज्योति प्रकाश के सहयोग के बिना जनता शिवरात्रि कॉलेज की स्थापना नहीं की जा सकती थी. जिस समय पूरे प्रमंडल में वाणिज्य की पढ़ाई नहीं होती थी. छात्र-छात्राएं पटना जाते थे. स्वर्गीय ज्योति प्रकाश ने कॉलेज खोलकर कॉमर्स की पढ़ाई प्रमंडल में शुरू की थी . स्वर्गीय ज्योति प्रकाश जनता शिवरात्रि कॉलेज के प्रथम सचिव भी थे. कई वर्षों तक दो नंबर टाउन आवास में निशुल्क शिवरात्रि कॉलेज के नाम से अपने निजी खर्चे से कॉलेज का परिचालन करते थे. इसके बाद जनता कॉलेज को उन्होंने मर्ज करा कर जनता शिवरात्रि कॉलेज की स्थापना की . स्थानीय भू-दाता व समाजसेवी परमेश्वरी दत्त झा द्वारा महाविद्यालय को साढ़े छह एकड़ भूमि दान दिया था. स्वर्गीय ज्योति प्रकाश ने कॉलेज की स्थापना के समय कॉलेज सिक्योरिटी के रूप में 40 हजार 1968 में रांची यूनिवर्सिटी में जमा कराया था. तभी कॉलेज की मान्यता प्राप्त हुई थी. कॉलेज की स्थापना करने में स्वर्गीय ज्योति प्रकाश के छोटे भाई स्वर्गीय शिव प्रसाद साहू का भी काफी योगदान रहा. श्री राणा सिंह ने बताया कि स्वर्गीय ज्योति प्रकाश के दोनों पुत्र आनंद शंकर व ज्ञान शंकर ने उनके द्वारा शुरू की गयी शिक्षा की यात्रा को बढ़ाते हुए शहर का बेहतरीन स्कूल हेरिटेज इंटरनेशनल के नाम से, उच्च शिक्षा के लिए ज्योति प्रकाश महिला बीएड कॉलेज के नाम से स्थापित की. स्वर्गीय ज्योति प्रकाश द्वारा अपने बड़े पुत्र के नाम पर आनंद शंकर बाल विद्या मंदिर की स्थापना की गयी थी. जिसे वर्तमान में रोटरी स्कूल आनंद शंकर के नाम से जाना जाता है. दोनों पुत्र व्यवसाय एवं शिक्षा के क्षेत्र में जिले में अपनी पहचान स्थापित कर चुके हैं. वहीं उनकी पुत्रवधू अरुणा शंकर नगर निगम की पूर्व मेयर बनकर शहर को बखूबी सजाने का कार्य किया.
संबंधित खबर
और खबरें