महुगांवा में नवाह्न परायण यज्ञ को लेकर निकली कलश यात्रा

महुगांवा के हनुमान मंदिर परिसर में नवरात्र के अवसर पर श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी.

By SATYAPRAKASH PATHAK | March 30, 2025 8:51 PM
an image

पांडू. महुगांवा के हनुमान मंदिर परिसर में नवरात्र के अवसर पर श्रीरामचरितमानस नवाह्न परायण यज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाली गयी. बाजे-गाजे के साथ निकली कलश यात्रा दुर्गा मंदिर व दुर्गा बाड़ी होते हुए भटवलिया के बांकी-झांझी संगम पहुंचा. पंडित गंगाधर पाठक ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां गंगा की पूजा करायी. इसके बाद श्रद्धालु कलश में जल भर कर वापस मंदिर पहुंचे. पूजा के बाद मंदिर में कलश को स्थापित किया गया. मौके पर मुख्य रूप से जिला परिषद सदस्य मीना देवी, युवा समाजसेवी अविनाश सिंह ( सिंटू ), राजद युवा नेता रौशन सिंह, अजीत सिंह, मुन्ना सिंह, अरविंद सिंह आदि लोगों ने संयुक्त रूप से कलश का वितरण किया. इधर श्रीरामचरितमानस का पाठ शुरू हुआ. मौके पर बच्चु पाठक, रामशंकर पाठक, विजय विश्वकर्मा, उदित सिंह, दिलीप गुप्ता, सुरेंद्र सिंह, मुखिया मदन राम, पंसस प्रवेश साव, त्रिलोकी सोनी, अजय बैठा, विश्वनाथ साव, गोपाल सोनी, अंकित सिंह, संतोष पासवान, मिथलेश चंद्रवंशी, शम्भू सिंह, सचिदानंद शुक्ला, एकवन सोनी, पवन सोनी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पलामू न्यूज़ (Palamu News) , पलामू हिंदी समाचार (Palamu News in Hindi), ताज़ा पलामू समाचार (Latest Palamu Samachar), पलामू पॉलिटिक्स न्यूज़ (Palamu Politics News), पलामू एजुकेशन न्यूज़ (Palamu Education News), पलामू मौसम न्यूज़ (Palamu Weather News) और पलामू क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version